जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुआ है। बारामूला श्रीनगर राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के पास संदिग्ध बैग मिली है। बैग में विस्फोटक बरामद हुआ है। इसके बाद यातायात निलंबित कर दिया गया था। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले में विस्फोटक को सुरक्षित धमाके से उड़ा नष्ट कर दिया। इसके बाद ही सड़क को आम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने उठाया ये कदम
जम्मू- कश्मीर में घुसपैठिओं के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस, बीएसएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। घुसपैठ के हर प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरी निर्देश भी दिए हैं। खास कर सीमावती क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में उन संवेदनशील रास्तों, नदी-नालों और खड्डों पर डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने मातहत पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिया है, जहां से घुसपैठ करने और संदिग्धों की आवाजाही की संभावना रहती है।
जम्मू जोन के एडीजीपी ने की बैठक
जम्मू- कश्मीर में घुसपैठ की गतिविधियां शुरू होने के संकेत खुफिया एजेंसियों से मिलने शुरू हो चुके हैं। लॉन्चिंग पैड पर घुपैठिए घुसपैठ करने को तैयार हैं। इसे देखते हुए जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने पांच दिसंबर को आतंकी गतिविधियों के मामले में संवेदनशील बने बिलावर, बनी के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर इस मौसम में सुरक्षा ग्रिड मजबूत करने के लिए बैठकें की।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं