शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 10:23:09 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / पश्चिम बंगाल में अवैध बम बनाते हुए धमाके से तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में अवैध बम बनाते हुए धमाके से तीन लोगों की मौत

Follow us on:

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये विस्फोट घर में बम फटने से हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और आस पड़ोस के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच करनी है. इस बम धमाके में एक व्यक्ति इस कदर घायल हुआ कि उसे मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कितने दिनों से यहां पर बम बना रहा था. विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

कच्चा बम बांधते समय हुआ धमाका

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका मामून मुल्ला नाम के शख्स के घर पर हुआ, जहां अवैध तरीके से बम बनाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घमाका कच्चा बम बांधने के दौरान हुआ. मकान गिरने के कारण पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी है और टीम मामले की जांच कर रही है.

पहले भी हुई कई लोगों की मौतें

इलाके की पुलिस इस तह तक जाने में जुटी हुई है कि आखिर यह बम किसको बेचने का प्लान था? क्या बम से कोई बड़े धमाका करने की प्लानिंग तो नहीं हो रही थी? ये पहला मौका नहीं है जब बम बनाते हुए लोगों की मौत हुई है. बंगाल में कई ऐसे जिले हैं, जहां पर बम बनाने की प्रकिया के दौरान लोगों की मौत हो गई है. इन घटनाओं को लेकर अक्सर सरकार कार्रवाई की बात कहती है, लेकिन फिर भी जमीन पर कोई काम होता दिखाई नहीं देता है. इससे पहले कई बार नाबालिग बच्चों तक की मौत हो चुकी है. चुनाव के दौरान भी कई बार ऐसा हुआ है कि चुनाव आयोग को एक्शन लेना पड़ा है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पश्चिम बंगाल में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद …