बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 10:49:27 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / किसानों ने पंजाब में शुरू किया रेल रोको आंदोलन

किसानों ने पंजाब में शुरू किया रेल रोको आंदोलन

Follow us on:

चंडीगढ़. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी, वह सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही है, ऐसे में दोनों मोर्चों ने अब कमेटी से न मिलने का फैसला किया है. इस बीच पंजाब में किसानों ने तीन घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की है. आज (18 दिसंबर) दोपहर 12 बजे से 3 बजे पूरे पंजाब में किसान रेल रोक रहे हैं. इस रेल रोको का आह्वान मंगलवार को ही किया गया था. पंढेर ने पंजाब की जनता से इसमें शामिल होने की भी अपील की थी. सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ”कल खनौरी बॉर्डर पर दोनों मोर्चों ने देश के सामने यह बात रखी कि जो सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई थी, वह कमेटी समय पर सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही. डल्लेवाला साहेब ने खुद दोनों फॉर्मों को चिट्टी लिखी. अब दोनों मोर्चों का निर्णय है जो हमने पहले भी ईमेल के जरिए बताया था.”

कमेटी से आखिर क्यों नहीं मिलेंगे किसान?

मोर्चों ने बताया कि किन वजहों से हम कमेटी से मिलने असमर्थ हैं, जो वार्ता होगी वह केंद्र सरकार से होगी. ये कमेटी बनी थी, जब एक पीआईएल डाली दी गई थी. तभी हाई कोर्ट ने कहा था कि रास्ता खोलिए, प्रशासन से दो दौर की बात हुई. हमने भी कहा था कि रास्ता खोलिए हमें आपत्ति नहीं थी. हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी. हमारी ओर से मांग पत्र दे आई और पक्ष रख आए  थे. जिस तरह से डल्लेवाल साहेब की सेहत बिगड़ रही है. हमने कमेटी से मिलने में असमर्थता जाहिर की है.”

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शुक्रवार को पटियाला-अंबाला की सीमा से वापस लौटे किसान, 8 दिसंबर को फिर करेंगे कोशिश

चंडीगढ़. किसानों का पहला जत्था आज दोपहर दिल्ली कूच के लिए रवाना हो गया। संयुक्त किसान …