सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 06:01:30 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले उस्मानिया विश्वविद्यालय के 8 छात्र हुए गिरफ्तार

अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले उस्मानिया विश्वविद्यालय के 8 छात्र हुए गिरफ्तार

Follow us on:

हैदराबाद. 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी. स्थानीय पुलिस ने 13 दिसंबर को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था. तब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. भगदड़ में महिला की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आम लोग भौखलाए हुए हैं, जिसका अल्लू अर्जुन पर गहरा असर हुआ है. दरअसल, लोगों के एक समूह ने रविवार 22 दिसंबर को हैदराबाद के जुबली हिल्स में टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के घर में घुसकर गमलों को नुकसान पहुंचाया और संध्या थिएटर में हुए भगदड़ में महिला की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. अल्लू अर्जुन का विरोध कर रहे लोग खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र बता रहे हैं.

पुलिस ने घटना के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुए लोग उस्मानिया विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के सदस्य बताए जा रहे है. उन्हें जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया. घटना के एक वीडियो में कई लोगों को एक्टर के घर के अंदर घुसते और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने परिसर के अंदर लगे फूलों के गमलों को भी तोड़ दिया. मगर घटना के समय अल्लू अर्जुन अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गायक दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर है. फैंस के अपनी …