मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 01:46:14 AM
Breaking News
Home / व्यापार / डॉलर के मुकाबले पहली बार रूपया गिरकर 87 रुपये तक फिसला

डॉलर के मुकाबले पहली बार रूपया गिरकर 87 रुपये तक फिसला

Follow us on:

नई दिल्ली. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट दिखाई है और ये पहली बार 87 रुपये के ऊपर चला चला गया है. करेंसी बाजार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 87.06 के लेवल पर खुला था जबकि कारोबार शरू होने के 10 मिनट के भीतर ये 55 पैसे तक गिर गया है. एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में जोरदार गिरावट के चलते ये 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गया था.

क्यों आ रही रुपये में गिरावट

रुपये की गिरावट के पीछे आज डॉलर की मजबूती का कारण ज्यादा असरदार है और इसके चलते डॉलर के सामने कारोबार करने वाली करेंसीज पर असर देखा जाता है. अमेरिका की ओर से जो टैरिफ लगाए गए हैं उससे डॉलर को लेकर आकर्षण बढ़ जाता है. इसके विरुद्ध काम करने वाली सभी करेंसी में गिरावट देखी जाती है और आज ऐसा ही हुआ है. खासतौर से विकासशील देशों में भारत की करेंसी रुपये के लिए अमेरिका से आ रहे संकेत कमजोरी लाने का काम करते हैं.

87.16 रुपये प्रति डॉलर तक गिरी भारतीय करेंसी

रुपया शुरुआती कारोबार में 54 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 87.16 पर आ गया और शुरुआती कारोबार में रुपया लगातार नीचे आ रहे हैं. रुपये की गिरावट के चलते भारतीय आईटी कंपनियों पर असर देखा जाता है और इनमें देखा जाए तो विप्रो के शेयरों को फायदा मिलता दिख रहा है. आईटी कंपनियों को डॉलर में रेवेन्यू मिलता है तो डॉलर की मजबूती का असर देश की आईटी कंपनियों को मिल सकता है.

शेयर बाजार की भी आज खराब शुरुआत

शेयर बाजार के लिए भी आज का दिन खराब शुरुआत वाला रहा है और इसमें सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी ने 162.80 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया

* फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर्स के फेस वैल्यू का 2,061 गुना और कैप प्राइस इक्विटी …