नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गई है. लोगों तक और युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पार्टी ने स्टूडेंट विंग को लॉन्च किया है. विंग की लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोलने के लिए पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे. यह पहला मौका था, जब अरविंद केजरीवाल चुनावी हार के बाद किसी मंच से बोले थे. पार्टी की लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि AAP की स्टूडेंट विंग लॉन्च हो रही है. इसका जिसका नाम ASAP है. आज देश के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं. जैसे कि बुनियादी समस्याएं खाना, इलाज और शिक्षा नहीं है, कोई खुश नहीं है, चारों तरफ बुरा हाल है. उन सभी समस्याओं की जड़ सिर्फ राजनीति है जिसे हम मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स कहते हैं.
हिंदू-मुस्लिम करवा रही सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार दिल्ली के मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल बोले. उन्होंने नई सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया AI की बात कर रही है. ये मस्जिदों के बाहर आपको बच्चों को भेजकर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. बीजेपी सरकार आने के बाद दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ गई है. दिल्ली में 8-8 घंटे के पावर कट लग रहे हैं.
75 साल से एक ही राजनीति
इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 75 साल से चली आ रही राजनीति एक ढर्रे पर चली आ रही है. जीवन के हर हिस्से में राजनीति है. ये बिजली आ रही है, इसमें भी राजनीति है. आज दिल्ली में पावर कट लगने लगे हैं. आपको सस्ती बिजली या महंगी इसमें भी राजनीति है. आज की मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स सभी समस्याओं की जड़ है.
तीन महीनों में स्कूलों को बर्बाद कर दिया
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के 10 साल सरकार चलाई. पंजाब में हमरी सरकार है. दिल्ली में जो राजनीति थी, वो वैकल्पिक राजनीति थी. बीजेपी सरकार आए हुए तीन महीने नहीं हुए इन्होंने स्कूलों को बर्बाद कर दिया है. क्योंकि ये मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं है. हमने शिक्षा माफियाओं को ध्वस्त कर दिया. बड़े बड़े स्कूलों को हमने फीस नहीं बढ़ाने दी.
केजरीवाल- देखिए दिल्ली का क्या हाल बना दिया
स्कूलों में बाउंसर लगा दिए, ये है मेन स्ट्रीम की राजनीति. वैकल्पिक राजनीति के सबको समान शिक्षा मिलेगी चाहे अमीर हो या गरीब. हमने बिजली कम्पनियों को आकर ठीक कर दिया था. इनकी सरकार आ गई अब 8- 8 घंटे पावर कट लगने लगे. पूरी दुनिया AI की बात कर रही है ये हिंदू मुसलमान करते रहते हैं. इनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं. आपके बच्चों को मस्जिद के सामने भेजकर हिन्दू मुस्लिम करते हैं.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


