रविवार, दिसंबर 14 2025 | 05:03:10 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारत में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 378 नए मामले, कुल एक्टिव केस 6000 के पार हुए

भारत में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 378 नए मामले, कुल एक्टिव केस 6000 के पार हुए

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के केस अब 6 हजार के पास पहुंच गए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोविड -19 के 6133 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 378 नए मामले सामने आएं हैं.  कोविड -19 के सबसे अधिक मामले पिछले 24 घंटे में केरल से सामने आए हैं. यहां 144 मामले मिले हैं. इसके बाद गुजरात में 105, पश्चिम बंगाल में 71, राजस्थान में 24, दिल्ली में 21, महाराष्ट्र में 18, हरियाणा में 15, आंध्र प्रदेश में 14, उत्तर प्रदेश में 11, पंजाब में 9, सिक्किम में 7, मध्य प्रदेश में 7, बिहार में 5, ओड़िशा में 4, उत्तराखंड और पुडुचेरी में 2-2, जम्मू एंड कश्मीर और तेलंगाना में एक-एक  केस नए मिले हैं.

अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 जनवरी 2025 से अब तक 65 लोग कोरोना संक्रमित जान गवां चुके हैं. हालांकि जिन लोगों की मौत हुई है उसमें से ज्यादातर लोग 60 साल के ऊपर थे और उन्हें कई अन्य गंभीर बीमारी भी थी. आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल में 15, कर्नाटक में 9, दिल्ली में 7, तमिलनाडु में 6, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुईं है.

किस राज्य में कितने कोविड -19 केस?

केरल-1950, गुजरात- 822, पश्चिम बंगाल- 693, दिल्ली- 686, महाराष्ट्र -595,  कर्नाटक -366, उत्तर प्रदेश- 219, तमिलनाडु -194, राजस्थान -132, हरियाणा-102, आंध्र प्रदेश- 86, बिहार- 49, छत्तीसगढ़ 41, मध्य प्रदेश-39, पंजाब- 35, ओड़िशा- 33, सिक्किम-23, पुडुचेरी -15, तेलंगाना- 10, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और गोवा में 9-9, असम- 6, झारखण्ड -4,  हिमाचल प्रदेश- 3, चंडीगढ़- 2, त्रिपुरा- 1, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में कोई भी एक्टिव केस नहीं हैं.

पहली बार एक्टिव से ज्यादा डिस्चार्ज केस 

22 मई तक देश भर में कोविड केस की संख्या 257 थीं लेकिन उसके बाद से मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखा गया.  लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6237 हो गईं है. पिछले 24 घंटे में 753 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. यानी यह पहला मौका है जब एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वाले लोग हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थिति पर नजर

  • एक्सपर्टस के अनुसार अब तक जो भी कोरोना के मरीज आए हैं उनके लक्षण हल्के हैं. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
  • कोरोना को लेकर  पब्लिक एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
  • इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है और स्थिति बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क लेने की अपील की गई है.
  • वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दो, चार और 5 जून को केंद्रीय अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसमें ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणालियों (पीएसए प्लांट, एलएमओ टैंक, एमजीपीएस लाइन) का आकलनकिया गया था.
  • इससे पहले डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस (DGHS) डॉक्टर सुनीता शर्मा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा कि वो अपने यहां ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिसिन की तैयारी पूरी रखें.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मनरेगा अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी के नाम से जानी जाएगी, मिलेगा साल में 125 दिन काम

कोलकाता. कैबिनेट ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 में अहम बदलाव करने का …