गुरुवार, जून 19 2025 | 02:03:30 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / यूट्यूबर मनीष कश्यप ने फेसबुक लाइव पर आकर भाजपा से दिया इस्तीफा

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने फेसबुक लाइव पर आकर भाजपा से दिया इस्तीफा

Follow us on:

पटना. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का ऐलान कश्यप ने फेसबुक पर लाइव आकर किया। कश्यप ने 25 अप्रैल 2024 को पार्टी जॉइन की थी। पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि मैं अपने गांव गया और वहां पर लोगों से बात की इसके बाद मैंने यह निर्णय लिया है। मुझे बिहार और बिहारियों के लिए लड़ाई लड़नी है।

इस्तीफे पर क्या बोले मनीष कश्यप?

मनीष कश्यप ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि पार्टी में रहकर मैं लोगों की आवाज नहीं उठा पाऊंगा। ऐसे में मैंने यह निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस फैसले के लिए मजबूर किया गया। कुछ नेताओं ने मुझ पर महत्वाकांक्षी होने का आरोप लगाया। कश्यप ने कहा कि मुझे प्लेटफॉर्म की तलाश है। आप लोग बताइए कि क्या खुद की पार्टी खड़ी की जाए। हालांकि मैं इस स्थिति में नहीं हूं। मुझे किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए, अकेले या किसी के साथ।

बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना

यूट्यूबर ने इस दौरान बीजेपी नेताओं पर नाम लिए बिना निशाना साधा। कश्यप ने कहा कि यहां रहने का मतलब है आप भ्रष्टाचार को देखने के बाद भी आंखे मूंदकर बैठे रहो। बिहार के लोगों की जान बचाने के लिए मैं खड़ा हूं। मेरी लड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने पर है। बता दें कि हाल ही में पीएमसीए में मनीष के साथ मारपीट हुई थी। इसके बाद किसी भी बीजेपी नेता उनका हालचाल नहीं लिया था। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि मनीष कश्यप ने 28 मार्च का लाइव आकर इस्तीफा देने की बात कही थी। गुरुवार रात को उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे यूट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज की है। मैं शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा दूंगा। इस ऐलान के 20 घंटे बाद ही उन्होंने यूटर्न ले लिया था।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर मारा छापा

पटना. बिहार के नालंदा में जदयू नेता के घर एसपी ने छापेमारी की. बुधवार को …