मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 04:59:38 AM
Breaking News
Home / खेल / इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में मिली बढ़त

इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में मिली बढ़त

Follow us on:

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में हुए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मुकाबले के आखिरी दिन बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 149 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की जीत का आधार रखा. उन्होंने पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली के साथ मिलकर 188 रनों की साझेदारी की. फिर रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. डकेट ने तेजी से रन बटोरे और तय किया कि इंग्लैंड के पास आखिरी में ओवर बचे हो. वहीं फिर आखिरी में जो रूट ने पहले स्टोक्स के साथ 49 रन जोड़े और फिर स्मिथ के साथ 71 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके.

भारत के लिए इस मुकाबले में कई चीजें उसके खराब गई. टीम ने कई अहम मौकों पर कैच गंवाए. अकेले यशस्वी जायसवाल ने 4 कैच टपकाए. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रनों की जरूरत थी. बुमराह एक छोर से थे और दूसरे छोर से उन्हें बाकी गेंदबाजों को उतना साथ नहीं मिला. सिराज ने पहली पारी के मुकाबले आज अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 की इकॉनमी से रन दिए. इंग्लैंड अगर यह मैच जीत पाई है तो उसमें बेन डकेट और जैक क्रॉली की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने दिन के पहले सेशन और फिर दूसरे सेशन में तेजी से रन बटोरे और पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की. जैक क्रॉली ने 126 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. जबकि बेड डकेट ने 170 गेंदों में 149 रन जोड़े. इस जोड़ी ने शुरुआत से ही रन रेट 4 से करीब रखा, जिससे इंग्लैंड इतना बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर पाई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 84 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने नाबाद 44 रन जोड़े.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी जड़ी, युवराज सिंह अभी भी आगे

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 …