रविवार, दिसंबर 14 2025 | 01:48:51 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर नहीं फहराया जा सकता है तिरंगा झंडा : जमीयत उलमा बोर्ड

मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर नहीं फहराया जा सकता है तिरंगा झंडा : जमीयत उलमा बोर्ड

Follow us on:

भोपाल. मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के दिन वक्फ की संपत्तियों पर तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत वक्फ बोर्ड दफ्तर, मदरसे और मस्जिदों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा. राज्य में वक्फ की 15 हजार से ज्यादा संपत्तियां हैं. एमपी के वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल ने एक एडवाइजरी जारी किया है. इस एडवाइजरी में लिखा है, “जहां संभव हो वहां ध्वजारोहण किया जाए.” इस एडवाइजरी में “संभव” शब्द को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इसका मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि कुछ स्थानों पर झंडारोहण नहीं किया जाएगा.

वक्फ बोर्ड के इस फैसले का मध्य प्रदेश जमीयत उलमा बोर्ड ने विरोध किया. बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम ने साफ कहा कि मदरसों में तिरंगा फहराने में कोई आपत्ति नहीं है और यह संभव भी है, लेकिन जिस मस्जिदों में मदरसे चल रहे हैं वहां झंडारोहण संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि मस्जिदें इबादतगाह हैं और वहां धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम की जगह अन्य सार्वजनिक स्थल हो सकते हैं.

कांकेर में सकारात्मक पहल

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इस बार एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है. यहां सुन्नी मस्जिदों और मदरसों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा. रायपुर वक्फ बोर्ड के सदर ने ऐलान किया कि सभी मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण किया जाएगा.

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर ने क्या कहा?

कांकेर की अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर जावेद मेमन ने इस पहल को अमल में लाने के लिए राजा मस्जिद, जामा मस्जिद और संजय नगर मस्जिद के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की. इसमें एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जो 15 अगस्त की सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाएगी. जावेद मेमन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस दिन सभी मस्जिदों से तिरंगा लहराकर देश प्रेम की एक नई मिसाल पेश की जाए.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुलिस ने रेप के आरोपी सलमान का ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ कर किया गिरफ्तार

भोपाल. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी …