शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 11:24:42 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / हनुमान चालीसा पाठ से नाराज संप्रदाय विशेष के लोगों ने किया पथराव

हनुमान चालीसा पाठ से नाराज संप्रदाय विशेष के लोगों ने किया पथराव

Follow us on:

भोपाल. रविवार को गणेश विसर्जन का आखिरी दिन था। इस दौरान कई जगहों पर विसर्जन का जुलूस देखने को मिला। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी गणपति विसर्जन का समारोह चल रहा था। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस विसर्जन में हिस्सा लिया। तभी लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और उन्होंने भीड़ पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हनुमान चालीसा पाठ के बीच पत्थरबाजी से माहौल बुरी तरह से खराब हो गया। इलाके में हिंसा के हालात बन गए। दोनों समुदायों में झड़प होने लगी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

7 आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बुरहानपुर के एसपी आशुतोष बागरी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए भीड़ को तितर-बितर करने का आदेश दिया। पुलिस ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। वर्तमान में पूरे इलाके में पुलिस तैनात की गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बुरहानपुर के एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार,

घटना की जांच जारी है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत करते हुए इलाके में शांति बहाल करने की अपील की गई है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

यह घटना रविवार की देर रात देखने को मिली। हालात को काबू में लेते हुए पुलिस ने पूरी रात इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में हैं। मगर, इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुलिस ने रेप के आरोपी सलमान का ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ कर किया गिरफ्तार

भोपाल. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी …