मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 11:59:47 PM
Breaking News
Home / व्यापार / आरबीआई ने सिर्फ पिछले 7 महीने में ही भारत का 64000 किलो सोना विदेशों से वापस मंगाया

आरबीआई ने सिर्फ पिछले 7 महीने में ही भारत का 64000 किलो सोना विदेशों से वापस मंगाया

Follow us on:

नई दिल्ली. दीवाली से पहले सोना और चांदी के दाम तूफानी तेजी (Gold Price) के साथ बढ़ रहे थे। लेकिन पिछले 10 दिनों से इन धातुओं में गिरावट आई है। हालांकि, अभी इन दोनों धातुओं की कीमत गरीब आदमी की पहुंच से काफी दूर है। यूं कहें कि गरीब आदमी का एक ग्राम सोना खरीदने में पसीना निकल जा रहा है। लेकिन वही, मार्च 2025 से सितंबर 2025 तक भारत में 64 टन सोना यानी 64000 हजार किलो सोना आया। अब यह सवाल यह है कि यह सोना कहां से आया और कौन लाया। इसी सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। आइए जानते हैं कि आखिर मार्च 2025 से कौन भारत में 64 टन सोना लाया।

भारत में कौन 7 महीने में लाया 64 टन सोना?

भारत में RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 7 महीनों में 64 टन सोना लाया। केंद्रीय बैंक (RBI) ने सितंबर तक 7 महीनों में लगभग 64 टन सोना देश में वापस लाकर, सोने को घर लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ऐसा फाइनेंशियल वॉरफेयर के दौर में जियोपॉलिटिकल हिसाब-किताब निपटाने के लिए सॉवरेन एसेट्स को विदेश में रखने को लेकर बढ़ते ग्लोबल शक के बीच किया गया है।

सितंबर के आखिर में रखे 880.8 टन सोने में से, RBI 575.8 टन सोना भारत ले आया, जबकि 290.3 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास कस्टडी में रखा गया था। इसके अलावा, RBI के पास गोल्ड डिपॉजिट के रूप में 14 टन सोना भी है।

मार्च 2023 से अब तक RBI लाया इतना सोना

भारत का सेंट्रल बैंक मार्च 2023 से अब तक 274 टन सोना भारत वापस ला चुका है। सोने को तेजी से वापस लाने का यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध और तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद शुरू हुआ। दोनों ही मामलों में G7 ने रूस और अफगानिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को जब्त कर लिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाइनट्री मैक्रो के फाउंडर रितेश जैन का कहना है, “हमारा मानना है कि भारत के सेंट्रल बैंक को सोने को वापस लाने की प्रोसेस तेज करनी चाहिए, क्योंकि हम एक ऐसे जियोपॉलिटिकली टूटे हुए दुनिया में रहते हैं जहां कानून का राज टूट गया है और G-7 ने रूस के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व जब्त कर लिए हैं।”

इस साल 31 मार्च तक, RBI के पास 879 टन सोना था और इसमें से 512 टन सोना देश में ही रखा हुआ था, और 348.6 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) की कस्टडी में रखा हुआ था।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सशस्त्र बलों की अभियानजन्य तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन आवश्यक: सीपी राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) के …