सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 06:41:17 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकेंगे और न ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री: अमित शाह

न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकेंगे और न ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री: अमित शाह

Follow us on:

पटना. बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही जनसभाओं और रैलियों का दौर भी तेज हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वैशाली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार दोनों की कुर्सियां खाली नहीं हैं, न ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन पाएंगे और न ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री।

अमित शाह ने मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया। शाह ने कहा, “लालू यादव ने बिहार के लिए क्या किया? सिर्फ घोटाले किए और घोटालों की लाइन लगा दी।” उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल बेचने का घोटाला और अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैलाया। वहीं, उन्होंने दावा किया कि भाजपा पर एक फूटी कौड़ी या चार आने का भी घोटाले का आरोप नहीं है।

शाह ने जनता से अपील की कि मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि उन्हें वोट किसी विधायक, मंत्री या नेता के लिए नहीं चाहिए, बल्कि बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने के लिए चाहिए। शाह ने कहा कि जंगलराज वालों ने बिहार का पतन किया था, और अब वे फिर से बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को सराहा और दावा किया कि उनकी सरकार बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

उन्होंने अमित शाह ने आश्वासन दिया कि एनडीए की सरकार बिहार में फिर से बनेगी और राज्य का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने मुजफ्फरपुर की जनता का आभार जताया और कहा कि उनके समर्थन से ही बिहार को भ्रष्टाचार और जंगलराज से बचाया जा सकता है।

SHABD

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गोली मारने तक की दी गई धमकी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 …