तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने रविवार को उस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एर्नाकुलम से बंगलूरू के बीच नई शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ स्कूली बच्चों ने आरएसएस का गीत गाया था। राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शिक्षा निदेशक (डीपीआई) को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि बच्चों को राजनीतिक या साम्प्रदायिक उद्देश्य से इस्तेमाल करना संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ है। मंत्री ने कहा, ‘सरकारी आयोजनों में बच्चों का इस्तेमाल किसी विशेष संगठन के प्रचार के लिए करना गलत है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।’
कांग्रेस और वाम दलों ने जताया विरोध
कांग्रेस और वाम दलों ने इस घटना की निंदा की है। कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि यह भाजपा का केरल को साम्प्रदायिक बनाने का एक और प्रयास है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकारी कार्यक्रम में आरएसएस का गीत क्यों गवाया गया। सीपीएम के वरिष्ठ नेता एमए बेबी ने इसे लोकतंत्र के लिए चुनौती बताया है।
केंद्रीय मंत्रियों ने बताया देशभक्ति गीत
वहीं, दो केंद्रीय मंत्रियों ने बच्चों की तरफ से गाए गीत का समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा, ‘बच्चों ने उत्साह में वह गीत गाया, इसमें कुछ गलत नहीं है। यह कोई उग्रवादी गीत नहीं है।’ केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने भी कहा, ‘जो लोग भारत विरोधी विचार फैलाते हैं, उन्हें यह गीत पसंद नहीं आएगा। यह एक गान गीतम है, इसमें क्या साम्प्रदायिकता है?’
स्कूल ने भी किया बच्चों का बचाव
एर्नाकुलम के एलमक्कारा में मौजूद सरस्वती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दिन्तो केपी ने बताया कि यह गीत बच्चों ने अपनी इच्छा से गाया था। उन्होंने कहा, ‘यह हमारा स्कूल का गीत है, जो एक मलयालम देशभक्ति गीत है। रेलवे या किसी और ने इसे गाने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने बताया कि जब रेलवे ने विवाद के बाद सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया, तो स्कूल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद दक्षिण रेलवे ने रविवार शाम को फिर से वही वीडियो पोस्ट किया, जिसमें गीत का अंग्रेजी अनुवाद भी शामिल था। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया पर संघी किड्स कहकर ट्रोल किया जा रहा है, जो दुखद है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शिक्षा विभाग कार्रवाई करता है, तो स्कूल कानूनी रास्ता अपनाएगा।
कैसे शुरू हुआ मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में बच्चों ने ‘आरएसएस गान गीतम’ गाया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि ‘आरएसएस जैसी संगठन का गीत सरकारी कार्यक्रम में शामिल करना असंवैधानिक है।’ मामले में विवाद के बाद पहले दक्षिण रेलवे ने वीडियो हटाया था, लेकिन बाद में रविवार को फिर से पोस्ट किया और लिखा, ‘सरस्वती विद्यालय के छात्रों ने एर्नाकुलम-बंगलूरू वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा के दौरान अपना स्कूल गीत प्रस्तुत किया।’
भाजपा अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
वहीं केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘केरल की सीपीएम सरकार 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी बेखबर लगती है। लोग अस्पतालों में मर रहे हैं और मंदिरों का सोना चोरी हो रहा है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे विवाद पैदा कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि बच्चों का देशभक्ति के गीत गाना भी उन्हें परेशान करता है।’
साभार : अमर उजाला
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


