शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 11:48:14 PM
Breaking News
Home / खेल / गर्दन में दर्द के कारण पहले शुभमन गिल हॉस्पिटल में भर्ती हुए, अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने का खतरा

गर्दन में दर्द के कारण पहले शुभमन गिल हॉस्पिटल में भर्ती हुए, अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने का खतरा

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच के 2 दिन में ही बड़ा एक्शन देखने को मिला है और मैच तीसरे दिन ही खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया तो इस मुकाबले में आगे नजर आ रही है लेकिन उसके लिए एक बुरी खबर आई है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट मैच के बीच ही अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. गिल को मैच के दूसरे दिन गर्दन में दर्द उठा था, जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए थे. मगर अब उन्हें कोलकाता के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिसके चलते उनका इस टेस्ट की दूसरी पारी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

शॉट मारते ही उठा दर्द, हुए रिटायर्ड हर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल के साथ ये हादसा हुआ. शनिवार 15 नवंबर को टीम इंडिया अपनी पहली पारी आगे बढ़ाने उतरी थी. पहले सेशन में जब वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए तो कप्तान गिल बैटिंग के लिए उतरे. दो गेंदों का सामना करने के बाद तीसरी गेंद पर गिल ने स्वीप शॉट खेला और चौका जमाया. मगर जैसे ही उन्होंने शॉट जड़ा, उनकी गर्दन में जोर का दर्द होने लगा और तुरंत उन्होंने अपना हेल्मेट उतार दिया. टीम के फिजियो ने उनकी जांच की और फिर वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए.

कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट गिल

शुभमन गिल इसके बाद पूरी पारी में बैटिंग के लिए नहीं उतरे और ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे. मगर अब टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली खबर आई है. रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल की स्थिति को देखते हुए उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो पूरी रात रहेंगे. रिपोर्ट में साथ ही बताया गया है कि गिल को निगरानी में रखा गया है और साथ ही उन्हें दवाई भी दे दी गई है. भारतीय कप्तान कब तक अस्पताल में रहेंगे या किसी तरह के इलाज की जरूरत होगी, इसका पता अगले दिन ही चल पाएगा.

कोलकाता टेस्ट से बाहर, दूसरे में खेलना भी मुश्किल?

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. मगर ताजा स्थिति से यही नजर आता है कि अगर दूसरी पारी में टीम इंडिया को जरूरत पड़ेगी तो गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. परेशानी की बात ये है कि अगर ये चोट ज्यादा गंभीर हुई तो भारतीय कप्तान का गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना भी मुश्किल हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच 21 नवंबर से शुरू होगा.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने ये जरूर बताया कि गिल को ये चोट बैटिंग से पहले ही लग चुकी थी. कोटक ने खुलासा किया कि स्टार बल्लेबाज को सुबह सोकर उठने के बाद से ही गर्दन के पिछले हिस्से में दर्द महसूस हो रहा था, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था. इसके बावजूद वो बैटिंग के लिए उतरे और शॉट लगाते समय उनका ये दर्द बढ़ गया, जिसके चलते वो दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतरे और 9 विकेट गिरने के साथ ही भारतीय पारी खत्म हो गई.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …