शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:52:02 PM
Breaking News
Home / खेल / भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में जगह बनाई

Follow us on:

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अपने हमवतन और युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी को सीधे सेटों में 23-21, 21-11 से पराजित किया। यह मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला गया। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने इस साल पहले भी हॉन्गकॉन्ग ओपन में शेट्टी को इसी चरण में हराया था। इस जीत ने लक्ष्य की लय और आत्मविश्वास दोनों को मजबूती दी है, खासकर तब जब वे इस सत्र में अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सके हैं।
पहला गेम: रोमांचक मुकाबला
पहला गेम बेहद कड़ा और उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरूआत में लक्ष्य पीछे चल रहे थे और आयुष शेट्टी 9-6 की बढ़त लिए हुए थे, लेकिन लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 अंक लेकर 13-10 की बढ़त बना ली। इसके बावजूद शेट्टी ने हार नहीं मानी और लगातार रैलियों में लय बनाए रखी। स्कोर 21-21 पर बराबरी पर था, लेकिन आख़िरकार अनुभव और संयम ने लक्ष्य सेन को पहला गेम 23-21 से दिला दिया।
दूसरा गेम: लक्ष्य का दबदबा
दूसरे गेम में लक्ष्य का आत्मविश्वास पूरी तरह नजर आया। उन्होंने शुरुआत से ही 6-1 की बढ़त बना ली और फिर शेट्टी मैच की रफ्तार पकड़ नहीं पाए। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, लक्ष्य और मजबूती से खेलते गए और स्कोर 15-7 तक पहुंच गया। अंत में लक्ष्य सेन ने 21-11 से गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
अब मुकाबला चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से
सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना टूर्नामेंट के दूसरे सीड चोउ तियेन चेन से होगा। चेन वर्तमान में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और 2018 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराया।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन अब अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं, क्योंकि एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पहले ही बाहर हो चुके हैं। पुरुष डबल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे। उनका सामना पांचवीं सीड वाली इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद फिक्रि से होगा। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …