वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस में देर रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इससे पहले दोनों के बीच झड़प की खबरें थीं। झड़प में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें सुरक्षाकर्मी और छात्र दोनों शामिल हैं। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ दिया। दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक टकराव चला।
बताया जा रहा है कि राजाराम हॉस्टल के पास किसी गाड़ी की टक्कर के बाद नाराज छात्र प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे थे। वहां उनकी झड़प स्टाफ से हो गई। इसके बाद छात्र उग्र होकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने लगे। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों के लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए। इसके बाद काफी संख्या में छात्र हास्टल से आए और सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े।
इसके बाद तोड़फोड़ हुई। एक स्कूटी भी तोड़ी गई है और परिसर में लगे फ्लैक्स फाड़ दिए गए। काफी संख्या में छात्र हॉस्टल से निकल आए और वीसी आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वहीं सुरक्षाकर्मियों की ओर से बताया जा रहा है कि बवाल से पहले मुंह बांधे कुछ छात्र एक दूसरे छात्र को घेरकर मार रहे थे। मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
साभार : नवभारत टाइम्स
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


