मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 03:49:41 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

Follow us on:

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार 7 यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत हो गई है। ये दुर्घटना सेंट्रल मैक्सिको के तोलुका हवाई अड्डे से 50 किलोमीटर दूर एक इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। छोटे सेना विमान ने एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की, उसी दौरान ये विमान एक फुटबॉल ग्राउंड में उतरा और एक बिल्डिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मैक्सिको की मीडिया में सभी 10 सदस्यों के मारे जाने की खबर

रडार डेटा से पता चला है कि दुर्घटना के समय विमान गो-अराउंड की कोशिश कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में विमान को तोलुका और सैन माटेओ एटेंको की सीमा के बीच स्थित एक फुटबॉल मैदान में गिरने से कुछ क्षण पहले दिखाया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस प्राइवेट जेट में 2 क्रू मेंबर और 8 यात्री सवार थे। हालांकि मैक्सिको की मीडिया में सभी 10 सदस्यों के मारे जाने की खबरे चल रही हैं।

तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार, यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था। मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दक्षिणी मैक्सिको में विमान हादसा, 3 की मौत

इससे पहले जून में दक्षिणी मैक्सिको में ग्वाटेमाला की सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार ग्वाटेमाला के दो पायलटों और मैक्सिको के एक कृषि वैज्ञानिक की मौत हो गई थी। ग्वाटेमाला का यह विमान दक्षिणी मेक्सिको के तापाचुला के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमानन अधिकारियों के मुताबिक लार्वा के प्रकोपों से लड़ने की योजना पर कार्य चल रहा था। इसी काम के लिए इस छोटे विमान का इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि स्कूवॉर्म मधुमक्खियों को छोड़ते समय अचानक विमान असंतुलित हुआ और नीचे आ गिरा।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विश्व में शांति स्थापित करने हेतु भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का उत्थान आवश्यक है

– प्रहलाद सबनानी कहा जाता है कि सतयुग में समाज पूर्णत: एकरस था और उस …