रविवार, जनवरी 11 2026 | 12:21:00 PM
Breaking News
Home / खेल / NZ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: मोहम्मद सिराज की वापसी, शतकवीर गायकवाड़ और जुरेल बाहर

NZ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: मोहम्मद सिराज की वापसी, शतकवीर गायकवाड़ और जुरेल बाहर

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में सबसे बड़ा आकर्षण तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में आराम दिया गया था।

प्रमुख बदलाव और वापसी

चयनकर्ताओं ने टीम के संतुलन को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लिए हैं:

  • सिराज और अय्यर की एंट्री: तेज गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए मोहम्मद सिराज वापस लौटे हैं। साथ ही, चोट के कारण बाहर रहे श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें उप-कप्तान बनाया गया है (हालांकि उनकी भागीदारी फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी)।

  • शुभमन गिल फिर संभालेंगे कमान: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद शुभमन गिल बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं।

  • इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी: टीम में सबसे चौंकाने वाला फैसला रुतुराज गायकवाड़ को बाहर करना रहा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था। उनके साथ ही युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

ऋषभ पंत पर भरोसा बरकरार

ईशान किशन की वापसी की चर्चाओं के बीच, चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत पर अपना भरोसा कायम रखा है। उन्हें केएल राहुल के साथ दूसरे विकेटकीपर विकल्प के रूप में टीम में बनाए रखा गया है।

भारत का 15 सदस्यीय वनडे स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।

भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे रिकॉर्ड (Head-to-Head)

विवरण कुल मैच भारत जीता न्यूजीलैंड जीता टाई/कोई परिणाम नहीं
कुल वनडे 119 62 50 7
भारत में 41 30 8 3
  • खास बात: भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दबदबा बनाए रखा है। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम अपने जुझारू खेल के लिए जानी जाती है।

न्यूजीलैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम

  1. टॉम लैथम (कप्तान & विकेटकीपर)

  2. डेवोन कॉनवे

  3. केन विलियमसन (अनुभवी स्टार)

  4. रचिन रवींद्र (भारत में शानदार रिकॉर्ड)

  5. डैरिल मिचेल

  6. ग्लेन फिलिप्स

  7. मिचेल सैंटनर (स्पिन विभाग की कमान)

  8. मैट हेनरी

  9. लॉकी फर्ग्यूसन (तेज गति)

  10. विल यंग

  11. ईश सोढ़ी

  12. मार्क चैपमैन

  13. टिम साउदी

  14. जैकब डफी

  15. हेनरी निकोल्स

प्रसारण और समय विवरण (Broadcast Details)

मैचों का समय:

  • टॉस: दोपहर 1:00 बजे (IST)

  • मैच की शुरुआत: दोपहर 1:30 बजे (IST) से।

आप इन मैचों का आनंद निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर ले सकते हैं:

  1. टीवी चैनल (TV Channels):

    • इस सीरीज का सीधा प्रसारण Sports18 Network (जैसे Sports18 1, Sports18 1 HD) पर किया जाएगा।

    • DD Sports: अगर आप फ्री-टू-एयर यूजर हैं, तो डीडी फ्री डिश पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

  2. लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming):

    • मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स के लिए JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री उपलब्ध होगी।

सीरीज का पूरा शेड्यूल (Quick Recap)

मैच तारीख वेन्यू (स्थान) समय (IST)
पहला वनडे 11 जनवरी रिलायंस स्टेडियम, वडोदरा दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे 14 जनवरी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे 18 जनवरी होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर दोपहर 1:30 बजे

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीएसजेएमयू महिला क्रिकेट टीम की कमान आयुषी सेंगर को, रोहतक में रविवार से शुरू होगा अभियान

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के …