बुधवार, जनवरी 14 2026 | 10:51:45 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / अमित शाह ने केरल में फूंका ‘मिशन 2026’ का शंखनाद; बोले- “विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर गुजरता है”

अमित शाह ने केरल में फूंका ‘मिशन 2026’ का शंखनाद; बोले- “विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर गुजरता है”

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ‘मिशन 2026’ का औपचारिक आगाह किया। स्थानीय निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए शाह ने स्पष्ट किया कि पार्टी का अगला लक्ष्य केरल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री नियुक्त करना है।

मुख्य आकर्षण और संबोधन की बड़ी बातें:

  • ऐतिहासिक जीत का जश्न: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एलडीएफ के 40 साल पुराने शासन को खत्म करने पर शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत हमारा अंतिम लक्ष्य नहीं, बल्कि केरल में भाजपा सरकार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

  • सबरीमाला मामले पर तीखा प्रहार: गृह मंत्री ने सबरीमाला मंदिर में ‘सोने की चोरी’ के मामले को लेकर पिनाराई विजयन सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जो लोग मंदिर की संपत्ति नहीं बचा सकते, वे जनता की आस्था की रक्षा नहीं कर पाएंगे।

  • कम्युनिज्म और कांग्रेस पर वार: अमित शाह ने कहा कि दुनिया भर से कम्युनिस्ट विचारधारा लुप्त हो चुकी है और पूरे भारत में कांग्रेस का पतन हो रहा है। केरल में विकास और सुरक्षा का एकमात्र विकल्प अब केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला NDA ही है।

  • विकास का मॉडल: शाह ने ‘न्यू इंडिया, न्यू केरल’ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेते हुए कहा कि केरल को ‘रेमिटेंस इकोनॉमी’ (विदेशों से आने वाले पैसे) पर निर्भर रहने के बजाय व्यापक विकास की ओर बढ़ना चाहिए।

दिन भर का कार्यक्रम:

  1. मंदिर दर्शन: दौरे की शुरुआत अमित शाह ने ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ की।

  2. प्रतिनिधि सम्मेलन: कौडियार स्थित उदय पैलेस में नवनिर्वाचित पार्षदों और पंचायत सदस्यों के साथ संवाद किया।

  3. संगठनात्मक बैठक: शाम को उन्होंने भाजपा की राज्य कोर कमेटी और एनडीए नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।

“केरल के लोगों का मानना है कि एलडीएफ और यूडीएफ के बीच ‘मैच-फिक्सिंग’ ने राज्य की प्रगति को रोक दिया है। अब समय आ गया है कि केरल प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।” — अमित शाह

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तमिलनाडु चुनाव 2026: DMK-कांग्रेस गठबंधन में दरार? सत्ता में हिस्सेदारी की मांग पर स्टालिन का सख्त रुख

चेन्नई. तमिलनाडु की राजनीति में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी हलचल देखी जा …