कानपुर (मा.स.स.). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर प्रान्त में पहली बार घोष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर गुरुवार से प्रारंभ हो गया. यह शिविर 10 अक्टूबर तक चलेगा. शिविर के अंतर्गत 3 दर्जन से भी अधिक वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी 8 अक्टूबर तक चलेगी. इसका उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश नाट्य अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख जगदीश, अ.भा. सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक व प्रान्त संघचालक ज्ञानेंद्र सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक श्रीराम, सह प्रान्त प्रचारक रमेश, प्रान्त प्रचार प्रमुख डा. अनुपम, प्रान्त कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव, सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख, प्रान्त शारीरिक प्रमुख ओंकार, प्रान्त घोष प्रमुख संतोष, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख संजीव पाठक तथा विभाग प्रचार प्रमुख आशीष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
