इस्लामाबाद (मा.स.स.). पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. उनके परिवार के लोगों को जैसे ही मुशर्रफ के गंभीर होने की खबर मिली. वो दुबई के लिए रवाना हो गए. बीच में ऐसी अफवाह फैलाने की कोशिश की गई थी कि मुशर्रफ का निधन हो गया है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. संभव है कि जब उनके परिजन दुबई पहुंच जायें, तो उसके बाद कोई नया अपडेट आये. मुशर्रफ को कारगिल युद्ध के लिए जिम्मेदार माना जाता है. उन्होंने अपना सैन्य शासन समाप्त करने के बाद ही पाकिस्तान छोड़ दिया था. क्योंकि पाकिस्तान का इतिहास इस मामले में अच्छा नहीं रहा है.
