नई दिल्ली (मा.स.स.). इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स की नीलामी आज हुई. इसके लिए इच्छुक कंपनियों को ई ऑक्शन लगाने के लिए कहा गया था. भारत में आईपीएल के टीवी व डिजिटल मीडिया पर प्रसारण अधिकार के लिए वायकॉम 18, स्टार और सोनी के बीच प्रमुख मुकाबला है. इसके परिणाम कल घोषित हो सकते हैं.
वैसे बीसीसीआई ने प्रसारण अधिकारों को चार प्रकारों में बांटा है. पहले पैकेज में भारत में टीवी पर प्रसारण अधिकार, दूसरे पैकेज में भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार, तीसरे पैकेज में 18 प्रमुख मैचों के डिजिटल राइट्स तथा चौथे व अंतिम पैकेज में भारत के बाहर टीवी और डिजिटल प्रसारण के राइट्स शामिल हैं.