जयपुर (मा.स.स.). राजस्थान में क्रूड ऑयल की चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. आईओसी की क्रूड आयल की पाइपलाइन से सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये का कच्चा तेल चोरी कर लिया. लोगों को बताया जाता था कि यह थर्मोकोल की फैक्ट्री है. धोखा देने के लिए थर्मोकोल के कुछ गत्ते भी रखे गए थे.
इस हाईटेक सुरंग से तेल कंपनी का क्रूड आयल चोरी करते समय गलती से आग लग गई. इस आग को बुझाने के लिए 10 घंटे से भी अधिक का समय लग गया. पहले लोगों ने यही समझा था कि आग थर्मोकोल में लगी है. लेकिन बाद में आग के धुए और पुलिस की जांच में पूरा मामला सामने आया. विशेष बात यह है कि इस फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन वो भी आज तक इस चोरी से अनजान थे. फिलहाल गोदाम का मालिक फरार है.