गुरुवार , मई 09 2024 | 10:22:25 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हमास लीडर के बेटे का आरोप, हमास ही फिलिस्तीनियों को पैसे के लिए मार रहा है

हमास लीडर के बेटे का आरोप, हमास ही फिलिस्तीनियों को पैसे के लिए मार रहा है

Follow us on:

गाजा. इजरायल की सेना ने बुधवार को हमास लीडर के बेटे का एक वीडियो जारी किया। इसमें वह कह रहा है कि फिलिस्तीनियों की मौत के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। हमास ही पैसों के लिए फिलिस्तीनी नागरिकों- महिलाओं और बच्चों को मार देता है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के फाउंडिंग मेंबर शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुफ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है- हमास के आतंक में पला-बढ़ा, वहां से जान बचाकर भागा हमास लीडर का बेटा हमास की सच्चाई बता रहा है।

हमास का मकसद फिलिस्तीनी देश बनाना नहीं बल्कि इजरायल का खात्मा है
वीडियो में मोसाब हसन ने कहा- हमास बार-बार जंग की शुरुआत करता है। जब भी उन्हें पैसों की जरूरत होती है वे बच्चों का खून बहाते हैं। वे अपनी ताकत बढ़ाने और पॉलिटिकल हितों के लिए ऐसा करते हैं। यही उनका गेम है। मोसाब ने कहा- उनकी तरफ से दागा गया रॉकेट मिसफायर हुआ, अस्पताल में पनाह लिए सैकड़ों लोग मारे गए। उन्होंने इजरायल पर आरोप लगाए, लेकिन इसके लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। इन क्रिमिनल्स ने फिलिस्तीनी सोसाइटी को हाईजैक कर लिया है। जो भी इन्हें सपोर्ट कर रहा है उनके अपराधों का भागीदार है। हमास का मकसद फिलिस्तीन देश को बनाना नहीं बल्कि इजरायल को खत्म करना है।

अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर हमला हुआ था
वीडियो में मोसाब हसन जिस अस्पताल की बात कह रहा है वह गाजा सिटी का अहली अरब हॉस्पिटल है। यहां 17 अक्टूबर को रॉकेट से हमला हुआ था। 500 लोगों की मौत का दावा किया गया। हमास और इजरायल ने एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगाए। इजरायल ने कहा- फिलिस्तीन के विद्रोही संगठन का रॉकेट मिसफायर हुआ।

अस्पताल पर हुए हमले से जुड़ा हमास लड़ाकों का ऑडियो सामने आया था
इजरायली सेना ने एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग रिलीज की थी। इसमें दो हमास ऑपरेटिव अस्पताल पर हमले को लेकर बात कर रहे थे। इसमें वे कह रहे थे कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद संगठन ने करीब 10 रॉकेट अस्पताल के पास बने कब्रिस्तान से दागे। इनमें से एक मिसफायर हो गया। ऑडियो क्लिप में एक हमास ऑपरेटिव दूसरे से कहता है- यह हमारी तरफ से दागे गए रॉकेट से हुआ है? जवाब में दूसरा ऑपरेटिव कहता है- लगता तो ऐसा ही है, क्योंकि रॉकेट के जो टुकड़े मिले हैं वे इजरायली मिलिट्री के नहीं हैं।

7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग अब भी जारी
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था। करीब 2500 लड़ाके सीमा पर लगे तारों को तोड़ते हुए इजरायल में घुस गए थे। हमास ने उस दिन इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागने का दावा किया। हमले के कुछ ही देर बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। लिहाजा 26 दिन बाद भी यह जंग जारी है। अब 1400 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हो चुकी है। 8 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।

सेना ने एक कॉल रिकॉर्डिंग जारी की। इसमें लड़ाका अपने माता-पिता को कहा रहा है कि वह अब तक 10 यहूदियों की हत्या कर चुका है। वह वीडियो कॉल पर इजरायल के हालात दिखाने की भी बात करता है। हमास लड़ाके के माता-पिता की आवाज से लगता है कि वे उसकी बात सुनकर बेहद खुश हैं। वे उसके जल्द घर लौटने की भी कामना करते हैं। इजरायल की डिफेंस फोर्सेस ने 7 अक्टूबर को किए हमास के हमले का वीडियो शेयर किया है। इसमें हमास के लड़ाके इजरायली बच्चों को पालने से उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने इन बच्चों के माता-पिता को मारा। इसके बाद वो बच्चों को अपने साथ उठा ले गए।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में हथियार लेकर भारतीय सीमा में घुसे एक घुसपैठिये को बॉर्डर …