चित्रकूट (मा.स.स.). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय चित्रकूट प्रवास के दौरान जानकीकुंड में स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं ट्रस्ट का भ्रमण कर प्रकल्पों का अवलोकन किया. ट्रस्ट अध्यक्ष विशद भाई मफतलाल एवं उनकी धर्मपत्नी रूपल मफतलाल, परिवारजनों ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सदगुरु परिवार की ओर से स्वागत किया.
तत्पश्चात सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने ट्रस्ट में पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से चल रहे मानव सेवा, गौ सेवा एवं साधु सेवा के कार्य को देखकर प्रसन्नता प्रकट की और चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में इतने बड़े पैमाने पर सेवा कार्य की सराहना की. सेवा का सुअवसर मनुष्य को सौभाग्य से मिलता है, मानववन में उत्थान का यही मूलमंत्र है कि पूरी क्षमता से स्वयं को सेवाकार्यों में संलग्न रखें. उन्होंने सेवाकार्य में जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं. चित्रकूट प्रवास के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://www.amazon.in/dp/9392581181/