रविवार, नवंबर 24 2024 | 11:42:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करा भू-माफिया पर करें कड़ी कार्रवाई : योगी आदित्यनाथ

जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करा भू-माफिया पर करें कड़ी कार्रवाई : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दिया. प्रदेश सरकार ने एक बयान में बताया कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ (Digvijay Nath) स्मृति भवन के सामने आयोजित ‘जनता दर्शन’ में एक महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया. महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि खराब माली हालत की वजह से उसके पास स्थायी मकान नहीं है और एक बाहुबली व्यक्ति ने उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन को अवैध कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त कराने का निर्देश दिया.

आदित्यनाथ ने महिला से कहा, ‘‘आप चिंता ना करें, ना केवल वह जमीन खाली कराई जाएगी, बल्कि उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक स्थायी मकान का भी निर्माण कराया जाएगा.’’ भूमि अतिक्रमण से जुड़ी सभी शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और भू-माफिया समेत दोषियों को ‘‘कड़ा सबक सिखाएं.’’

सीएम ने समस्याएं और शिकायतें सुनीं

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का संतोषजनक समाधान किया जाएगा और जिन लोगों के पास मकान नहीं हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मकान उपलब्ध कराए जाएंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. किसी भी व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.’’

सीएम ने बच्चों को दिया आशीर्वाद

कुछ लोग गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए वित्तीय सहायता मांगने हेतु भी इस ‘जनता दर्शन’ में आए. आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें मुख्यमंत्री कोष से पूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इलाज खर्च का आकलन पत्र तेजी से तैयार कर उसे सरकार के पास भेजने का निर्देश दिया ताकि आवश्यक राशि जारी की जा सके. मुख्यमंत्री ने अपने परिजनों के साथ ‘जनता दर्शन’ में आए बच्चों को आशीर्वाद दिया, उन्होंने बच्चों को चॉकलेट दीं और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में चला योगी आदित्यनाथ का जादू, भाजपा को मिली 7, तो सपा 2 सीटों पर सिमटी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों …