गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 05:41:49 PM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की वन डे विश्व कप की शुरुआत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की वन डे विश्व कप की शुरुआत

Follow us on:

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई सूझबूझ भरी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup)  में जीत से आगाज किया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रन का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने 41. 2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. कोहली ने 116 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 115 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 की पारी खेली. कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों पर 165 रन की साझेदारी की.

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने 2 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. भारतीय पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने ओपनर ईशान किशन को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर भारत की शुरुआत बिगाड़ दी. ईशान खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया. रोहित 6 गेंद खेलने के बावजूद भी खाता नहीं खोल सके. श्रेयस अय्यर को हेजलवुड ने वॉर्नर के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया. श्रेयस 3 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके. हेजलवुड ने अपने नाम 3 विकेट किए जबकि स्टार्क ने एक विकेट लिया.

भारतीय स्पिन तिकड़ी ने 6 विकेट बांटे
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत ने अपने स्पिन तिकड़ी के दम पर कंगारुओं को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया और कमिंस एंड कंपनी 49. 3 ओवर में 199 पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. उसकी ओर से अनुभवी स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट निकाले वहीं कुलदीप यादव ने 2 शिकार किए . अश्विन के खाते में एक विकेट गया. भारत की ओर से स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर की गेंदबाजी में 104 रन खर्च कर कुल 6 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के खाते में एक-एक विकेट गया.

विराट कोहली ने कुंबले को पछाड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही ओपनर मिचेल मार्श जीरो के स्कोर पर आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. विराट कोहली ने स्लिप में अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका. कोहली इस तरह से भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर बने. उन्होंने अनिल कुंबले (14 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा.

स्टार्क- कमिंस के दम पर ऑस्ट्रेलिया 200 के करीब पहुंचा
डेविड वॉर्नर (41 रन) और स्मिथ (46 रन) ने पारी संवारने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. वॉर्नर ने कुलदीप की गेंद पर उन्हीं को ही कैच थमा दिया. इसके बाद जडेजा का जादू चला. उन्होंने स्मिथ की गिल्लियां बिखेर दी और फिर तीन गेंद के अंदर मार्नस लैबुशेन (27 रन) और एलेक्स कैरी (00) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया. ग्लेन मैक्सवेल को 15 के निजी स्कोर पर कुलदीप ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाया वहीं अश्विन ने कैमरन ग्रीन को 8 के निजी स्कोर पर पंड्या के हाथों लपकवाया. मिचेल स्टार्क के 28 और पैट कमिंस की 15 रन की पारियों की बदौलत कंगारू टीम 200 के करीब पहुंच पाई.

वॉर्नर के वर्ल्डकप में 1000 रन पूरे
डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में 1000 रन पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 19 पारियां खेली और इस तरह से विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20) का रिकॉर्ड तोड़ा.

 साभार : न्यूज़ 18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराकर किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में …