नई दिल्ली. दिवाली से पहले इजरायल के राजदूत ने भारत से आग्रह किया है कि आतंकी संगठन हमास के पास पिछले एक महीने बंधक सैकड़ों इजरायलियों के लिए ‘उम्मीद का दिया’ जलाया जाए।
हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला
सात अक्टूबर को हमास के इजरायलियों के नरसंहार और उनका अपहरण कर उन्हें बंधक बनाने के बाद से गाजा पट्टी में हमास पर इजरायली हमला जारी है। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि अगर उनका देश हमास के आतंकियों को मार गिराने में सक्षम है।
इजरायली राजदूत ने भारतीयों से किया आग्रह
गिलोन ने एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में कहा कि जिस तरह से दिवाली पर भगवान राम की वापसी की खुशी में दिए जलाकर त्योहार मनाया जाता है, वैसे ही हमारे प्रिय लोगों की वापसी की उम्मीद में भी एक दिया जरूर जलाएं। गिलोन ने बताया कि हमारे 240 प्रियजनों को एक महीने पहले हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया था।
इस दिवाली हम आप भारतीयों को आमंत्रित करते हैं कि हैशटैग दिया आफ होप के साथ हमारे प्रियजनों की फोटो टैग करें और उनके नाम का दिया जलाएं। उन्होंने अरब देशों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इजरायिलयों के इतने बड़े नरसंहार के बावजूद विश्व दो हिस्सों में बंटा हुआ है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं