गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 07:27:21 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / केजरीवाल सरकार ने दिवाली पर पटाखा उत्पादन, बिक्री और प्रयोग पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

केजरीवाल सरकार ने दिवाली पर पटाखा उत्पादन, बिक्री और प्रयोग पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

Follow us on:

नई दिल्ली. राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दिल्लीवाले इस बार भी दिवाली पर पटाखे नहीं जला पाएंगे। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिवाली पर दीये के साथ पटाखे जलाने की परंपरा है जिसके चलते दिल्ली में अगले दिन धुएं की चादर घिर जाती है। उसमें जब पराली का धुआं मिलता है तो दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर चला जाता है। ऐसे में सभी तरह के पटाखों के जलाने, निर्माण और ऑनलाइन बिक्री पर बैन लगाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली में सभी तरह के पटाखे बनाने, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर फिर से बैन लगाया गया है।

गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली

उन्होंने आगे कहा कि अभी दिवाली में काफी वक्त है लेकिन यह निर्णय इतनी जल्दी इसलिए लिया गया क्योंकि पटाखों के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अभी से लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है इसलिए अभी डायरेक्शन जारी किया जा रहा है जिससे कोई लाइसेंस जारी न हो। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल देखा गया था कि आसपास के राज्यों से लोग पटाखे लाकर दिल्ली में जला रहे थे। उन्होंने पड़ोसी राज्यों से इस बाबत सहयोग की अपील की।

मंत्री ने आज कहा कि दिल्ली के अंदर सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जनवरी से लेकर अगस्त के महीने तक दिल्ली का औसत AQI काफी कम रहा है। कल दिल्ली में एक्यूआई 45 रिकॉर्ड किया गया। लेकिन धीरे-धीरे अक्टूबर के महीने में सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली के वातावरण में नमी आती है और यहां के पार्टिकल मैटर जमा होने शुरू होते हैं। इसमें दिल्ली के बाहर और दिल्ली के अंदर का पलूशन यहां की हवा को जहरीला बना देते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक्शन प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत कल दिल्ली सचिवालय में एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग होगी। 14 तारीख को ऑल डिपार्टमेंट्स के अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसे दिल्ली के सीएम अक्टूबर के पहले हफ्ते में घोषित करेंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ …