गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 08:55:23 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / विपक्षी पार्टियों के लोग हमें भी बर्बाद कर देंगे : राकेश टिकैत

विपक्षी पार्टियों के लोग हमें भी बर्बाद कर देंगे : राकेश टिकैत

Follow us on:

लखनऊ. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को किसानों की मांगों को लेकर अक्सर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए देखा गया है. लेकिन, अब टिकैत ने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियां आंदोलन नहीं करना चाहतीं. खुद तो ये बर्बाद होंगी ही, हम लोगों को भी इनके लोग बर्बाद कर देंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत शामली के बाबरी क्षेत्र के भाजू गांव में लगी किसान पंचायत में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जो कि 2024 में होने हैं, अगर चुनाव के दौरान बेईमानी हुई तो भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार ही देश का प्रधानमंत्री बनेगा. लेकिन, अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो विपक्ष का पीएम बनेगा. पहलवानों के विऱोध पर राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार से हमने महिला पहलवानों की बात करवाई. ऐसा करके क्या मैंने कोई गुनाह किया. दरअसल, केंद्र सरकार किसान संगठन को बदनाम करने पर तुली हुई है. दरअसल, राकेश टिकैत कई बार पहलवानों के समर्थन की बात कह चुके हैं. इसी को लेकर बीजेपी के कई नेता टिकैत पर हमलावर हैं.

राकेश टिकैत के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि हम केवल एक ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का आंदोलन छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में चल रहा है. कोई भी पार्टी हमारे आंदोलन को लेकर गलत काम करेगी, हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे. हाल ही में बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. पहलवानों के आंदोलन का कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं का समर्थन मिला है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों के विरोध को सही ठहराया है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएगा परिणाम

लखनऊ. अयोध्या की मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को …