गुरुवार , मई 02 2024 | 02:42:37 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / आतंकवादी मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीमुल्लाह की पाकिस्तान में हत्या

आतंकवादी मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीमुल्लाह की पाकिस्तान में हत्या

Follow us on:

इस्लामाबाद. पड़ोसी देश पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मशहूर धार्मिक नेता नात ख्वान मौलाना रहीमुल्लाह उर्फ मौलाना रहीम उल्लाह तारिक की हत्या कर दी. घटना कराची की है. अज्ञात हमलावरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मौलाना एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे. हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. कराची पुलिस का कहना है कि मौलाना की हत्या टारगेट किलिंग से जुड़ी हो सकती है. मौलाना रहीमुल्लाह के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद के वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबी हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में हालांकि, मौलाना के जैश कनेक्शन पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हाल के महीनों में पाकिस्तान में कई टार्गेट किलिंग को अंजाम दिया गया है. खैबर पख्तूनवा के बाजौर में इससे में पहले लश्क-ए-तैयबा के कथित एक सीनियर कमांडर अकरम खान गाजी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दावा किया जाता है कि वह लश्कर आतंकी फौज में रिक्रूटर का काम करता था. दावे के मुताबिक, वह भारत में कट्टरवाद को बढ़ाने और कथित रूप से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था.

पाकिस्तान में आए दिन हो रही टारगेट किलिंग से परिस्थियां अस्पष्ट हैं, और किसी भी संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है. ध्यान देने की बात यह है कि इन घटनाओं के लिए पाकिस्तान ने खुले तौर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों पर उसकी सीमाओं के भीतर अपहरण और हत्याओं का आरोप लगाया है. पाकिस्तान का दावा है कि इन हत्याओं को भारतीय एजेंसी अंजाम दे रही है और उसके पास इसके सबूत हैं. हालांकि, भारत स्पष्ट रूप से बिना सबूत वाले इन दावों को खारिज किया है.

पाकिस्तान पुलिस ने हत्याओं पर नहीं किया कुछ स्पष्ट

ढांगरी आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रहा रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की कब्जे वाले कश्मीर की एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक अन्य मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बशीर अहमद पीर की रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी. उसे इम्तियाज आलम के नाम से भी जाना जाता था. हालांकि, इन हत्याओं के पीछे की वजहें साफ नहीं है. स्थानीय पुलिस ने भी इन मामलों पर कोई ऐसा ठोस बयान नहीं दिया है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी व्यापारियों ने शहबाज शरीफ से किया भारत से व्यापार शुरू करने का अनुरोध

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में व्यापारी वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से व्यापार को बढ़ावा देने …