नई दिल्ली. अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक अच्छी खबर आई है। अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों को एडिशनल सर्विलांस मैसर्स (ASM) से हटा दिया जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। जिन 3 अडानी शेयरों को ASM से हटाया जाएगा, वे अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Limited) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) हैं। इन तीनों शेयरों को 15 मई से एएसएम से हटा दिया जाएगा। बीएसई-एनएसई ने अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को 24 मार्च को एएसएम फ्रेमवर्क की दूसरी स्टेज से पहली स्टेज में ट्रांसफर किया था।
अडानी ट्रांसमिशन क्यूआईपी रूट से पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है। अडानी ट्रांसमिशन इसी रूट से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। शनिवार को कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बाजार से 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट से 12,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। MSCI इंडिया इंडेक्स से अडानी ग्रुप की दो कंपनियां बाहर आने वाली हैं। MSCI ने गुरुवार को कहा था कि अडानी ग्रुप की दो कंपनियां अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन 31 मई को MSCI इंडिया इंडेक्स छोड़ देंगी। इससे इन कंपनियों से बड़ी निकासी होनी की आशंका है। अडानी टोटल गैस का शेयर शुक्रवार को 4.33 फीसदी या 37 रुपये की गिरावट के साथ 818.35 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 3.49 फीसदी या 32 रुपये गिरकर 885 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.94 फीसदी या 17.75 रुपये गिरकर 895.95 रुपये पर बंद हुआ था।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं