गुरुवार , मई 02 2024 | 05:34:01 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / कांग्रेस राज में सिर्फ मुसलमानों को अधिकार मिले, हमने गरीबों को अधिकार दिए : योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस राज में सिर्फ मुसलमानों को अधिकार मिले, हमने गरीबों को अधिकार दिए : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

जयपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार शाम किशनगढ़ पहुंचे। यहां उन्होने बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राजस्थान अब परिवर्तन के लिए तैयार हो रहा है। देश में मोदी सरकार आने से पहले कांग्रेसराज में संसाधनों पर केवल मुस्लिमों को अधिकार दिया जाता था,लेकिन गुजरे नौ सालों में मोदी सरकार ने गरीब और निचले वर्ग को यह अधिकार सौंपा है’। हम रामराज्य की आधारशिला रख चुके हैं और यूपी समेत भाजपाशासित राज्यों में गुंडाराज, आतंकवाद और नक्सलवाद समेत कई अन्य कुरीतियों को खत्म कर चुके हैं। अब 25 नवम्बर के बाद राजस्थान भी इस मुहिम में शामिल होगा। इस बार राजस्थान के चुनाव नतीजे कांग्रेस के माफियाराज पर बुलडोजर चलाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने देश में रामराज्य की आधारशिला रखी। धारा 370 खत्म की। कांग्रेस यह कभी नहीं कर पाती। अयोध्या में अब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में भी कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस राज में कभी कुछ किलोमीटर सड़क नहीं बनती थी, अब सैंकड़ों किलोमीटर हाइवे का निर्माण होता है। योगी ने कहा कि ‘कांग्रेस राज के इतने सालों के शासन में देश में केवल 9 एम्स थे, जबकि गुजरे 9 सालों में ही 22 एम्स बने हैं। पहले 74 एयरपोर्ट थे, मोदी ने 9 सालों में ही 74 नए बना दिए। अब नए भारत के निर्माण में राजस्थान के साथ किशनगढ़ भी अपना योगदान दें’। जनसभा को सांसद और भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी, राजीव शर्मा, करतार जाट, मांगीलाल अग्रवाल, राकेश काकड़ा, सीमा अखावत, महेन्द्र पाटनी, चेतन चौधरी, करतार सिंह चौधरी और जिलाध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा के हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ. हाथरस संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर (66) का 24 अप्रैल की …