शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 04:14:24 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, लेकिन विपक्षी दलों से नहीं मिले

नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, लेकिन विपक्षी दलों से नहीं मिले

Follow us on:

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट चुके हैं। उनके जाने से पहले चर्चा थी कि वह विपक्षी दलों के नेताओं से जरूर मिलेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बुधवार को जन्मदिन भी था। दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आधिकारिक रूप से पत्र लिखकर केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई भी दी थी। कयास लगाया जा रहा था कि सीएम नीतीश कुमार उनसे तो जरूर मिलेंगे मिलेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। राहुल गांधी से मुलाकात की भी चर्चा थी लेकिन नीतीश कुमार उनसे बिना मिले ही पटना आ गए। गुरुवार दोपहर को उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह आंख का चेकअप करवाने गए थे। इसके बाद वहां गए थे तो श्रद्धेय अटल जी के समाधि स्थल (सदैव अटल) पर जाकर श्रद्धांजलि दी। और, किसी से मेरी बातचीत नहीं हुई। किसी से मुलाकात भी नहीं हुई।

NDA का नाम भी अटल जी के समय में ही पड़ा था
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि  श्रद्धेय अटल जी से हमलोगों का काफी पुराना संबंध रहा है। वे हमको काफी मानते थे। हमने संसद में कह दिया था कि देश का अगला प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही बनेंगे। उसके बाद वे पूरे कार्यकाल के लिए देश का प्रधानमंत्री बने। देश के लिए श्रद्धेय अटल जी ने काफी अच्छा काम किया। उनके साथ अपने रिश्ते को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। जब पहली बार मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह में वे पटना आये थे। NDA का नाम भी अटल जी के समय में ही पड़ा था। 1999 में NDA का नामकरण हुआ था। उस समय कितना मीटिंग होता था। अब जब हमलोगों विपक्षी दलों का मीटिंग करवाए तो NDA का मीटिंग होने लगा।

किसी नेता से बात करने हम दिल्ली नहीं गये थे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से संबंधित प्रश्न को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत विपक्षी पार्टियों के नेताओं से होती रहती है। किसी नेता से बात करने हम दिल्ली नहीं गये थे। हमारी तो लगातार फोन पर बातचीत होते ही रहती है। ऐसा नहीं था कि उनसे मुलाकात करते दिल्ली जा रहे है। हम तो आंखों की जांच करवाने गए थे। इसी महीने 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी दलों की मुंबई में मीटिंग होनेवाली है। उस मीटिंग में शामिल होने हमलोग मुंबई जायेंगे ।

पीएम मोदी पर भी नीतीश ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप NDA कभी चलाए थे क्या? जब I.N.D.I.A. बन गया तो वह NDA की मीटिंग करने लगे। कब किए थे मीटिंग किसी को याद है? इन लोगों का कोई दृष्टिकोण नहीं है। अब जब विपक्षी दलों की दो मीटिंग हो गई तो उसी से परेशान होने लगे। तब जाकर NDA की मीटिंग करने लगे। कौन क्या बोलता है, इससे क्या लेना देना है। आप जनता से पूछ लीजिए, वह सब जानती है। बिहार में बढ़ रहे अपराध पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां अपराधी घटना हो रही है। कौन कह रहा है। बहुत कम हैं। आंकड़ा तो देख लीजिए। वह लोग तो बिना मतलब के कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। सीएम ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तगड़ी लड़ाई होगी, बहुत अच्छा होगा। देश के हित में होगा।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …