रविवार, दिसंबर 22 2024 | 01:01:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं अरविंद केजरीवाल के पायलट हैं : अमित शाह

भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं अरविंद केजरीवाल के पायलट हैं : अमित शाह

Follow us on:

चंडीगढ़. बीजेपी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरदासपुर में रैली करने पहुंचे। अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे एक बात समझ नहीं आती भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री है या अरविंद केजरीवाल के पायलट है। केजरीवाल का जहां कहीं भी दौरा होता है वो अपना हेलिकॉक्टर लेकर दिल्ली पहुंच जाते हैं और उनके दौरे करवाते हैं। शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी महिलाओं को एक एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तक ये वादा पूरा नहीं हुआ।

अमित शाह ने कहा कि देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां तिरंगे के तीनों रंग देखने को मिलते हैं। शहीदों के बलिदान के भाव में केसरिया रंग देखने को मिलता है, गुरुओं के शांति और सद्भाव के संदेश में सफेद रंग दिखाई देता है और अन्नदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, तब हमें हरा रंग भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के महान सिख गुरुओं ने न केवल पंजाब बल्कि देशभर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया। इसी पर चलते हुए पंजाब ने आजादी के पहले और आजादी के बाद हर संकट में पूरे देश की रक्षा की है।

60 करोड़ गरीबों को नया जीवन दिया
शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये 9 साल एक प्रकार से देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर से लिखे जाने वाले 9 साल हैं। आज दुनिया में भारत की पहचान दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में होती है। PM मोदी ने 9 साल में गरीब कल्याण के माध्यम से 60 करोड़ गरीबों को एक नया आशा भरा जीवन देने का काम किया है।

गुरदासपुर सीट को गंवाना नहीं चाहती बीजेपी
गुरदासपुर सीट से इस वक्त बॉलीवुड स्टार सनी देओल सांसद हैं। हालांकि यहां उनकी गैरहाजिरी को लेकर विरोधी अक्सर बीजेपी की आलोचना करते रहते हैं। बीजेपी इस सीट को अगले साल होने वाले चुनाव में गंवाना नहीं चाहती। इसलिए शाह की रैली गुरदासपुर में रखवाई गई थी। यहां गुरदासपुर और पठानकोट जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आंदोलन के बीच पुलिस ने किसानों को पिलाई अदरक वाली चाय, दी पानी की बोतल

चंडीगढ़. हरियाणा- पंजाब सीमा पर 299 दिन से एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को …