शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:49:29 PM
Breaking News
Home / व्यापार / टाटा स्टील परिचालन पर निवेश करेगी 16,000 करोड़ रुपये की एकीकृत पूंजी

टाटा स्टील परिचालन पर निवेश करेगी 16,000 करोड़ रुपये की एकीकृत पूंजी

Follow us on:

लखनऊ. टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16,000 करोड़ रुपये का एकीकृत पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने यह जानकारी दी. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिस (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) टी वी नरेंद्रन और एक्सक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10,000 करोड़ रुपये एकल परिचालन पर और 2,000 करोड़ रुपये में भारत में टाटा स्टील की सब्सिडिरीज पर खर्च किए जाएंगे.

इन अधिकारियों ने 2022-23 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लक्षित कैपेक्स एकीकृत आधार पर 16,000 करोड़ रुपये तय किया गया.  कंपनी इस निवेश का फंडिंग आंतरिक संसाधनों से करेगी. उन्होंने कहा कि इसमें से 10,000 करोड़ रुपये एकल आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) के परिचालन के लिए तय किए गए है. इसका 70% कलिंगनगर परियोजना पर खर्च किया जाएगा.

कंपनी ओडिशा स्थित कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता 30 लाख टन (MT) से बढ़ाकर 80 लाख टन करने की प्रक्रिया में है. कंपनी के अधिकारियों ने कहा, हमारी अन्य भारतीय सहायक कंपनियां, वर्तमान में वैल्यू अर्सेटिव प्रोजेक्ट्स के साथ विस्तार के चरण में हैं, विशेष रूप से डाउनस्ट्रीम परिचालन में, जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और हमारे वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट मिक्स को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

यूरोप में, टाटा स्टील नीदरलैंड अपनी ब्लास्ट फर्नेस की रिलाइनिंग पर 1,100 करोड़ रुपये का कैपेक्स खर्च करेगी, जो चल रहा है. कैपेक्स का बाकी हिस्सा बड़े पैमाने पर आवंटित किया गया है और इसे एनवायरनमेंट इनिशिएटिव्स और सुधार परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा. जुलाई 2022 को नरेंद्रन ने कहा था कि टाटा स्टील ने 2022-23 वित्त वर्ष के दौरान अपने भारत और यूरोप परिचालन पर 12,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है. यूके में, टाटा स्टील ने वहां अपने व्यवसाय के भविष्य के संबंध में यूके सरकार के साथ सक्रिय और विस्तृत विचार-विमर्श किया है.

साभार : जी बिज़नेस

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीईओ के हफ्ते में 84 घंटे काम करने की बात लिखने पर मिली जान से मारने की धमकी

वाशिंगटन. सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल के सीईओ दक्ष गुप्ता अपनी कंपनी की कार्य …