लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी के एक बयान ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जल्द ही संसद के अंदर होंगे. अब उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद सपा-रालोद गठबंधन में आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. रालोद के टिकट पर चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
एनडीए में शामिल होने पर खबरों पर लगा विराम
पश्चिमी यूपी में रालोद का कई सीटों पर प्रभाव है और इन सीटों पर रालोद अपने उम्मीदवार भी उतार सकती है. हालांकि अभी तक सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हुआ है. अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव में रालोद कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है. हाल ही में जयंत चौधरी को लेकर चर्चा थी कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को झटका देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर उन्होंने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
हाल में हुए यूपी नगर निगम चुनाव में भी रालोद, सपा और आसपा (आजाद समाज पार्टी) ने मिलकर चुनाव लड़ा था. दिल्ली में जंतर-मंतर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का प्रदर्शन है और रालोद मुखिया जयंत चौधरी धरनास्थल पर पहुंचे हैं. भीम आर्मी चीफ के इस प्रदर्शन का मकसद दलितों और वंचितों की आवाज बुलंद करना है. वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मिल कर साजिश रची कि मणिपुर की तस्वीरें सामने न आने पाएं ताकि उनका राजनीतिक विरोध न होने पाए.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं