सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 11:13:38 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / फिपिक III शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का समापन वक्तव्य

फिपिक III शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का समापन वक्तव्य

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). आपके विचारों के लिए बहुत धन्यवाद। हमारे मंथन से जो विचार उभरे हैं, हम उन पर जरूर गौर करेंगे। हमारी कुछ साझा प्राथमिकताएँ हैं और Pacific Island देशों की कुछ आवश्यकताएँ। इस मंच पर हमारा प्रयास है कि हमारी partnership इन दोनों पहलूओं को ध्यान में रखते हुए चले। FIPIC में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मैं कुछ घोषणाएं करना चाहता हूँ:

1. Pacific Region में हेल्थकेयर को बूस्ट करने के लिये हमने फ़िजी में एक सुपर-स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल बनाने का निर्णय किया है। प्रशिक्षित स्टाफ़, अत्याधुनिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त यह अस्पताल पूरे क्षेत्र के लिए एक लाइफ लाइन बनेगा। भारत सरकार इस मेगा ग्रीन-फील्ड प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाएगी।

2. भारत सभी 14 पेसिफिक आइलैंड देशों में डायलिसिस (Dialysis) यूनिट लगाने में मदद करेगा।

3. सभी 14 पेसिफिक आइलैंड देशों को Sea एम्बुलेंस प्रदान की जायेगी।

4. वर्ष 2022 में फ़िजी में हमने Jaipur Foot Camp लगाया था।
इस कैंप में 600 से अधिक लोगों को बिना किसी शुल्क प्रोस्थेटिक limbs लगाए गए।
दोस्तों, यह gift जिसे मिलता है, उसको लगता है मानो जीवनदान मिल गया हो।
PIC क्षेत्र के लिए, हमने इस वर्ष PNG में Jaipur foot camp लगाने का फैसला किया है। 2024 से, हर साल इस तरह को दो और कैंप Pacific आइलैंड देशों में लगाये जायेंगे।

5. भारत में जन औषधि स्कीम के द्वारा, किफायती दामों पर अच्छी quality की 1800 जेनेरिक दवाइयां लोगों को दी जा रही हैं। उदाहरण के तौर पर, Anti-Diabetes दवा, बाज़ार की कीमत के मुकाबले जन औषधि केंद्र में 90% तक कम कीमत पर मिलती है। और बाकी सभी दवाएं, 60 से 90% तक कम कीमत पर। इसी तरह के जन औषधि केन्द्र को आपके देशों में लाने का प्रस्ताव करता हूँ।

6. साइंटिफिक स्टडीज दिखाती हैं कि diabetes जैसे लाइफस्टाइल डिजीज के prevention में योग बहुत काम आ सकता है। हम आपके देशों में योग center स्थापित करने का प्रस्ताव रखते हैं।

7. PNG में Centre of Excellence for IT को अपग्रेड किया जाएगा। और उसे “Regional Information Technology और Cyber security hub” के रूप में तैयार किया जाएगा।

8. फिजी के नागरिकों के लिए एक 24X7 emergency हेल्पलाइन की सुविधा तैयार की जाएगी जाएगी। PIC के सभी देशों में भी इस तरह की सुविधा स्थापित करने में हमें खुशी होगी।

9. हर एक पैसिफिक आइलैंड देश में SME सेक्टर के विकास के लिए परियोजना घोषित करता हूँ। इस स्कीम के तहत मशीनरी और टेक्नोलॉजी सप्लाई की जाएगी और कैपेसिटी building के लिए programme किये जायेंगे।

10. Pacific आइलैंड Heads of State के Residences को सोलर करने का project आप सभी ने पसंद किया। अब हम सभी FIPIC देशों में कम से कम एक सरकारी इमारत को सोलर ऊर्जा में कन्वर्ट करेंगे।

11. पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए, मैं हर पैसिफिक आइलैंड देश के लोगों के लिए desalination units देने की घोषणा करता हूँ।

12. Capacity building में हमारे long-term सहयोग को आगे बढ़ाते हुए, मैं आज pacific आइलैंड देशों के लिए ‘Sagar Amrut Scholarship’ स्कीम की घोषणा करता हूँ। इसके अंतर्गत अगले पाच सालों मे 1000 ITEC training दी जाएँगी।

आज मैं अपनी बात यहीं पर समाप्त करता हूँ। इस फोरम से मेरा विशेष लगाव है। यह सीमाओं को चुनौती देता है। और साथ ही मानवीय सहयोग की सीमाओं को असीमित मानता है। एक बार फिर, आज आप सभी की उपस्थिति के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हूँ अगली बार भारत में आपका स्वागत करने का मौका मिलेगा। एक मित्र के रूप में , मैं आशा करता हूँ कि, UN में Global South की आवाज उठाने के लिए, 2028-29 में भारत की UNSC सदस्यता को आप सभी का समर्थन मिलेगा।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूसी रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा

मास्को. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के …