शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:21:38 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी आदित्यनाथ ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022’ की तैयारियों की समीक्षा की

योगी आदित्यनाथ ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022’ की तैयारियों की समीक्षा की

Follow us on:

लखनऊ (मा.स.स.). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022’ की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। खेल में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ के ठहरने तथा भोजन की समुचित व्यवस्था की जाए। अन्य राज्यों से आने वाले सभी आगन्तुकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों में हेल्प डेस्क बनायी जाएं। समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के स्थानीय भ्रमण की भी व्यवस्था की जाए। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन इस प्रकार सम्पन्न किया जाए ताकि सभी अतिथि खिलाड़ी व आगन्तुकगण उत्तर प्रदेश प्रवास की सुखद स्मृतियां लेकर जाएं।

ज्ञातव्य है कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 आगामी 25 मई से 03 जून, 2023 के दौरान प्रदेश के जनपद लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर तथा दिल्ली में आयोजित किये जाएंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 मई, 2023 को खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा। 03 जून, 2023 को जनपद वाराणसी में इन खेलों का समापन होगा। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के अन्तर्गत 21 खेलों में देश के 200 विश्वविद्यालयों के 4,705 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर लखनऊ रोशन जैकब सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …