बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 08:13:25 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / हमारी सरकार किसानों के निजी ट्यूबवेलों के लिए देगी निःशुल्क बिजली : योगी आदित्यनाथ

हमारी सरकार किसानों के निजी ट्यूबवेलों के लिए देगी निःशुल्क बिजली : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के निजी ट्यूबवेलों के लिए सरकार फ्री बिजली देगी। इसके लिए पैसे की व्यवस्था हो गई है। बिजली के ग्रिड और फीडर ठीक किए जा रहे हैं। बिलारी में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह भारत की अर्थव्यवस्था की जानकारी रखते थे।उन्होंने कहा कि यदि किसान गरीब रहेगा तो भारत समृद्ध नहीं हो सकता है। भारत की समृद्धि का राज अन्नदाता है। एक मुख्यमंत्री और व्यक्ति के रूप में अन्नदाता किसान के लिए नीतियां और कार्यक्रम बनाना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया। पहली बार अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का उपहार मिला। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को क्रियान्वित किया गया। उत्तर प्रदेश में छह वर्षों के दौरान 22 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिला। एमएसपी ईमानदारी से लागू करने का काम किया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत प्रदेश के दो करोड़ 21 लाख किसानों को 15 किस्तों में 60 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से मिला है। यह पूर्वजों के प्रति सम्मान भाव को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद से शीघ्र ही वायु सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है।

प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू की गई है। अब गंगा एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगी तो वाराणसी और इलाहाबाद से लोगों के लिए नजदीक हो जाएगा। नौजवानों को गंगा एक्सप्रेसवे से रोजगार मिलेगा।

ट्रस्ट और जाट महासभा को मिली ताकत

ढकिया नरू गांव में आयोजित कार्यक्रम सफल रहने से चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान ट्रस्ट तथा अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा को ताकत मिली है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री और मंत्रियों-विधायकों के आने से आयोजक खुश हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से ट्रस्ट और महासभा दोनों को ताकत मिली है। ढकिया नरू गांव जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का पैतृक गांव है। इस गांव के निकट ही ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई गई है। आयोजक जाट महासभा लगातार इस कार्यक्रम को अराजनैतिक बताती रही लेकिन प्रदेश के मुखिया के कार्यक्रम में आने से जाट महासभा को भी ताकत मिल गई है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल में मिला 1982 के दंगों के चलते बंद हुआ बालाजी का मंदिर

लखनऊ. हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में 1982 के दंगों के चलते बंद …