नई दिल्ली (मा.स.स.). पंजाब के मोहाली स्थित एनआईपीसीसीडी क्षेत्रीय केंद्र में आंगनवाड़ी सेवा योजना के अधिकारियों के लिए ”महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर रोकथाम” पर एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 25 मई को स्कूल के प्रधानाचार्यों और आंतरिक समिति के सदस्यों के लिए ‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013’ पर एक और ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
साइबर क्राइम से बच्चों को बचाने के अभियान में एक कदम आगे बढ़ते हुए, 22-24 मई, 2023 को नई दिल्ली के एनआईपीसीसीडी में डायट में एससीईआरटी के शिक्षकों के लिए ‘ऑनलाइन दुर्व्यवहार से बच्चों की सुरक्षा’ पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 61 शिक्षकों ने भाग लिया। गुवाहाटी और बैंगलुरु के क्षेत्रीय केंद्रों में क्रमशः जेजे अधिनियम और नियम तथा दत्तक ग्रहण विनियम और पोस्को अधिनियम, 2012 पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अभिविन्यास कार्यशाला आयोजित की गई।
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं