रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:59:20 PM
Breaking News
Home / व्यापार / MacBook और Apple iPad ऑनलाइन बिक्री दे रहे हैं डिस्काउंट और गिफ्ट

MacBook और Apple iPad ऑनलाइन बिक्री दे रहे हैं डिस्काउंट और गिफ्ट

Follow us on:

नई दिल्ली. Apple के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर में ‘बैक टू यूनिवर्सिटी’ सेल शुरू हो गई है। कंपनी की इस एनुअल सेल में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और टीचर्स के लिए खास ऑफर पेश किए जाते हैं। सेल के दौरान एप्पल AirPods (Gen 2) के साथ छह महीने के लिए Apple Music और Apple TV का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी एलिजबल ग्राहकों को एप्पल केयर प्लस पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही ग्राहक मात्र 6400 रुपये देकर AirPods Gen 3 और 12,200 रुपये देकर AirPods Pro में अपग्रेड कर सकते हैं। Apple Education प्राइसिंग का बेनिफिट यूनिवर्सिटी के छात्र, उनके पेरेंट्स और यूनिवर्सिटी स्टाफ ले सकते हैं।

एप्पल बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर्स

MacBook Air (M1)

MacBook Air (M1) को 89,900 रुपये की कीमत खरीदा जा सकता है। इसकी ऑरिजनल कीमत 99,900 है। यानी एप्पल की यह डिवाइस 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप के साथ बायर्स को 14,000 रुपये की कीमत वाले AirPods Gen 2 फ्री दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

MacBook Air (M2)

MacBook Air (M2) को सेल के दौरान 1,04,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी ऑरिजनल कीमत 1,14,900 रुपये है। इस लैपटॉप के साथ ही 14 हजार की कीमत वाले AirPods Gen 2 फ्री मिल रहे हैं। एप्पल इस लैपटॉप के साथ ग्राहको को तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

MacBook Air 15-inch (M2)

MacBook Air 15-इंच लैपटॉप को ऑफर के साथ 1,24,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी ऑरिजनल कीमत 1,34,900 रुपये है। इस लैपटॉप के साथ भी यूजर्स को AirPods Gen 2 के साथ तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

MacBook Pro 13 Inch

MacBook Pro 13 को स्टूडेंट डिस्काउंट के साथ 1,19,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी ऑरिजनल कीमत 1,29,900 रुपये है। इस लैपटॉप के साथ भी AirPods Gen 2 और Apple Music और Apple TV+ का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

​MacBook Pro 14

14-इंच वाले MacBook Pro को बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर के साथ 1,84,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी ऑरिजनल कीमत 1,99,900 रुपये है। AirPods Gen 2 के साथ बायर्स को तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।

MacBook Pro 16

MacBook Pro 16 पर कंपनी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। एप्पल के इस लैपटॉप को 2,29,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फ्री में AirPods Gen 2 के साथ तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

​iMac

इस ऑफर के साथ iMac को 5000 रुपये के डिस्काउंट मिल रहा है। लैपटॉप को बायर्स 1,24,900 रुपये की कीमत में फ्री AirPods Gen 2 के साथ खरीद सकते हैं। एप्पल आईमैक के साथ भी Apple Music और Apple TV+ सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

Mac Mini

एप्पल के M1 चिप के साथ आने वाले Mac Mini को मात्र 49,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस पर दस हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। दूसरे प्रोडक्ट की तरह इसके साथ ही AirPods Gen 2 और तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

iPad Air

iPad Air पर एप्पल की ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस टैबलेट को एलिजबल बॉयर्स 54,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी फ्री में एप्पल पेन्सिल सेकेंड जेनरेशन ऑफर कर रही है। बॉयर्स को तीन महीने के लिए Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

​iPad Pro 11

Apple iPad Pro 11 को ऑफर के साथ 76,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ तीन महीने के लिए एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। कंपनी बॉयर्स को एप्पल पेन्सिल सेकेंड जेनरेशन फ्री में दे रही है।

iPad Pro 12.9

Apple iPad Pro 12.9 को बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर के साथ 1,02,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट के साथ कंपनी फ्री में Apple Pencil ऑफर कर रही है। इसके साथ ही बॉयर्स को Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …