नई दिल्ली. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार (26 सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें शाम साढ़े 4 बजे के करीब हॉस्पिटल लाया गया. लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से शाहनवाज हुसैन को भर्ती कराया गया है. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. हुसैन अभी आईसीयू (ICU) में एडमिट है.
हुसैन को इससे पहले अगस्त में स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 को बिहार के सुपौल में हुआ था. वो इस समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. हुसैन नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री थे, लेकिन बाद में सरकार गिर गई.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं