शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:25:10 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / धर्मांतरण के आरोप में शुआट्स के निदेशक विनोद बी लाल के खिलाफ चार्जशीट दायर

धर्मांतरण के आरोप में शुआट्स के निदेशक विनोद बी लाल के खिलाफ चार्जशीट दायर

Follow us on:

लखनऊ. नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (शुआट्स) के निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल के खिलाफ धर्म परिवर्तन मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। घूरपुर थाने में दर्ज इस मामले की विवेचना के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उस पर लगाए गए आरोप सही माने हैं। इसके अलावा जेल भेजे गए दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट लगा दी गई है। इस मामले में शुआट्स कुलपति आरबी लाल भी आरोपी हैं, लेकिन उन्हें सु्प्रीम कोर्ट से राहत मिली हुई है। वहीं, विनोद बी लाल, धर्मगुरु राजकरन व मो.रिजवान जेल भेजे जा चुके हैं। विनोद बी लाल के ही स्कूल की पूर्व महिला कर्मचारी ने चार सितंबर को घूरपुर थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने जबरन धर्म परिवर्तन कराने व नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

सूत्रों का कहना है कि विवेचना के दौरान विनोद बी लाल व धर्मगुरु राजकरन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप सही मिला। उधर, एक अन्य नामजद आरोपी विनोद बी लाल के स्कूल के सुपरवाइजर मो.रिजवान निवासी हथिगन पुरवा खास थाना घूरपुर पर महिला की नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ के आरोप सही पाए गए हैं। इसी आधार पर तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। लखनऊ से हुई थी गिरफ्तारी विनोद बी लाल को लखनऊ के मोहनलालगंज से एक अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी नैनी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में हुई थी। इसके बाद घूरपुर में दर्ज धर्म परिवर्तन मामले में भी उसका रिमांड बनवाया गया था। मूलरूप से मिर्जापुर निवासी महिला ने धर्मांतरण व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में वीसी समेत चार पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तीन अज्ञात आरोपी भी बनाए गए हैं।

यह है आरोप
महिला का आरोप है कि नौकरी का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। बाद में अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव डाला गया। इन्कार पर नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद विनोद बी लाल के स्कूल के सुपरवाइजर रिजवान ने अपने तीन अज्ञात साथियों संग आकर उसकी नाबालिग बेटियों से अश्लील हरकत की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …