लखनऊ. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए मंगलवार को वाराणसी जिला कोर्ट से 21 दिन का समय और मांगा है। जिला जज अब बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेंगे। इससे पहले, 17 नवंबर को ASI ने रिपोर्ट के लिए 15 दिन का वक्त मांगा था। तब कोर्ट ने 10 दिन का समय दिया था।
आज यानी 28 नवंबर को सर्वे की सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में जमा करानी थी। रिपोर्ट 500 पेज से अधिक की फाइलों और डिजिटल फॉर्मेट में पेश की जानी है। इस दौरान वादी और प्रतिवादी समेत दोनों पक्ष के वकील भी तलब किए गए। ज्ञानवापी सर्वे 3 अगस्त से शुरू होकर 17 नवंबर को खत्म हुआ था। कोर्ट ने पहले ASI को 17 नवंबर को सर्वे की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। ASI ने 100 से ज्यादा दिन तक ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया था। सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिह्न जैसे 250 अवशेष मिले थे। इन्हें डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा कराया गया था। इन सभी अवशेषों को भी कोर्ट में रखा जाना है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं