रविवार, नवंबर 17 2024 | 10:14:29 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / रसायन और उर्वरक मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई

रसायन और उर्वरक मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). हिंदी का प्रचार और अधिक उपयोग हमें प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत विजन के नजदीक लाता है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यह बात रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कही। हिंदी सलाहकार समिति केंद्र सरकार के प्रत्येक मंत्रालय में गठित एक समिति है, जो हिंदी में सरकारी कामकाज को बढ़ावा देती है। इसकी एक वर्ष में कम से कम दो बैठकें आयोजित करने का प्रावधान है। समिति का प्राथमिक उद्देश्य मंत्रालय के संचालन में एक आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देना और इसके कार्यान्वयन में और वृद्धि करने के लिए बहुमूल्य सिफारिशें करना है।

डॉ. मनसुख मांडविया ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक गहन उद्धरण से शुरुआत की। महात्मा गांधी ने राष्ट्र की तेजी से प्रगति के लिए राष्ट्रीय प्रथाओं में हिंदी के उपयोग के महत्व पर जोर दिया है। यह भावना भारत के संविधान के अनुच्छेद 351 द्वारा आदेशित रूप से भारत की समग्र संस्कृति को दर्शाने वाली अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में हिंदी को अपनाने के लिए समिति के मिशन के साथ प्रतिध्वनित होती है। डॉ. मनसुख मांडविया ने सरकारी कामकाज में मंत्रालयों द्वारा हिंदी का उपयोग करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि राजभाषा हिंदी का प्रचार हो और वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। यह मंत्रालय हमारे सामूहिक राष्ट्रवाद को दर्शाते हुए हिंदी को हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक के रूप में मान्यता देता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्तमान सरकार हिंदी के प्रयोग में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के सिद्धांतों को तेजी से लागू कर रही है। इस सिद्धांत का हिंदी के दायरे तक विस्तार है क्योंकि सरकार ने हिंदी के उपयोग को आगे बढ़ाने के बारे में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने संबोधन के दौरान संचार के साधन के रूप में अधिकतर हिंदी का उपयोग करते हैं और सरल तथा समझने के योग्य ऐसी भाषा के माध्यम से भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह करते हैं जो सभी भारतीय भाषाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करती है। उन्होंने गृह मंत्री के साथ-साथ संसदीय राजभाषा समिति के अध्यक्ष अमित शाह की तरह हिंदी के उपयोग में आगे बढ़कर नेतृत्व करने के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमित शाह स्वयं एक उत्साही हिंदी वक्ता हैं और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि उनके मंत्रालयों में अधिक से अधिक काम हिंदी में किया जाए।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने अपने विभागों, उपक्रमों और कार्यालयों में राजभाषा नीति का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मजबूत तंत्र स्थापित किया है। प्रोत्साहन के साधन के रूप में, मांडविया ने एक अधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को बढ़ावा देने और उपयोग करने में उनके प्रयासों की सराहना करने के लिए विभिन्न उपक्रमों को प्रशस्ति पत्र/राजभाषा शील्ड भी प्रदान की। मांडविया ने हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने में इन बैठकों की प्रासंगिकता के बारे में कहा कि समिति और ये बैठकें राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा उपलब्ध करने के बारे में हमारे विचार-विमर्श को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। यह विचार बहुत महत्वपूर्ण है कि हिंदी किस प्रकार ऐसी भाषा बन सकती है जो सरकारी कामकाज में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक हो और हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य के करीब ला सकती हो। इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब, रसायन और उर्वरक विभाग के सचिव अरुण भरोका, औषधि विभाग की सचिव सुएस. अपर्णा तथा रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रसिद्ध पत्रकार, हिंदी के विद्वान और हिंदी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने ‘सागर मंथन-4’ अभियान के अंतर्गत 700 किलो की ड्रग्स की बरामद

अहमदाबाद. गुजरात में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया। एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों को यह सफलता मिली। …