गुरुवार, मई 01 2025 | 01:42:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में बंद रहा भीलवाड़ा

लव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में बंद रहा भीलवाड़ा

Follow us on:

जयपुर. भीलावाड़ा में कैफे कांड और बिजयनगर (ब्यावर) रेपकांड की घटनाओं के विरोध में संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद है। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों और इलाकों से महा आक्रोश यात्रा निकाली गई। इसमें लव जिहाद की झांकी लोगों के आकर्षक का केंद्र रही। इसमें फ्रीज में रखे लड़की के डमी शव के जरिए संदेश दिया गया।

सुबह 11:30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से महा आक्रोश रैली रवाना हुई। यह शहर के मुख्य मार्ग यह बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा पहुंची। यहां सूचना केंद्र चौराहे पर महा आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां लव जिहाद, गैंग रेप और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

मंच पर साधु संतों और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां और शहरवासी भी सभी में जुटे। भीलवाड़ा में सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद है। सभी प्रमुख बाजारों में बंद का असर है। प्राइवेट स्कूल और मेडिकल एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में टू-व्हीलर पर बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराने की अपील करते रहे। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा है।

बंद को सफल बनाने के लिए 7 पॉइंट

शहर में बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए थे। यहां संगठनों के पदाधिकारी जुटे। इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट, टेम्पो स्टैंड सांगानेर, खेड़ा खुट मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल, चंद्रशेखर आजाद नगर और पांसल चौराहा शामिल रहे।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस के चार आरोपी दोषी करार

जयपुर. शहर में करीब 17 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दौरान चांदपोल के …