मंगलवार, जनवरी 07 2025 | 02:49:18 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / पुलिस को मिली आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान की दो दिन की हिरासत

पुलिस को मिली आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान की दो दिन की हिरासत

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को आज राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बाल्यान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. कोर्ट ने नरेश बाल्यान को 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 2 दिन बाद 3 दिसंबर को बाल्यान को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में नरेश बाल्यान ने कहा कि चुनाव है इसलिए बीजेपी के दवाब में झूठे मुकदमे में फंसाया. सच्चाई कोर्ट के सामने आएगी.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बाल्यान जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसके बाद गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो डिवाइस इस्तेमाल करते थे, उसको बरामद करना है, हथियारों को बरामद करना है, पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है. हमें वॉइस सैंपल भी मैच करना है. इसलिए 5 दिनों की पुलिस हिरासत दी जाए. बाल्यान के वकील ने गिरफ्तारी का विरोध किया. 1.5 साल पुराने ऑडियो केस में गिरफ्तार किया गया है. ऑडियो 1.5 साल से पब्लिक डोमेन में है, तब गिरफ्तार नहीं किया. लेकिन कल अचानक गिरफ्तार किया गया.

बाल्यान के वकील ने कहा कि ग्राउंड ऑफ अरेस्ट के बारे में नहीं बताया गया है. कहीं दस्तखत नहीं कराई गई. पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ में शामिल होने के लिए गया भी था, तो यह नहीं कहा जा सकता हैं कि पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुचरण से पैसों की उगाही की बात सामने आई, कपिल सांगवान विदेश में है. सांगवान कहा पर बैठा है. उसके बारे में जानकारी हासिल करनी है. फोन का इस्तेमाल कौन कर रहा है. इस के बारे में पूछताछ करनी है. बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर ल‍िया.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैंने शीश महल की जगह लोगों के लिए घर बनाए : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में 4500 करोड़ …