शनिवार, सितंबर 21 2024 | 02:59:56 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सोने की वायदा कीमतों में परस्पर विरुद्ध चालः सोना 69 रुपये बढ़ा, चांदी में 392 रुपये की नरमी

सोने की वायदा कीमतों में परस्पर विरुद्ध चालः सोना 69 रुपये बढ़ा, चांदी में 392 रुपये की नरमी

Follow us on:

कॉटन-केंडी वायदा रु.900 चढ़ाः क्रूड ऑयल में 22 रुपये की गिरावटः कमोडिटी वायदाओं में 8934.62 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 57574.34 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 5537.20 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 17864 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 66509.49 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 8934.62 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 57574.34 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 17864 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1147.63 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 5537.20 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 71512 रुपये पर खूलकर, 71800 रुपये के दिन के उच्च और 71426 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 71611 रुपये के पिछले बंद के सामने 69 रुपये या 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 71680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी सितंबर वायदा 20 रुपये या 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 57920 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर पहुंचा। जबकि गोल्ड-पेटल सितंबर वायदा 2 रुपये या 0.03 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 7045 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। सोना-मिनी सितंबर वायदा 71126 रुपये पर खूलकर, 71379 रुपये के दिन के उच्च और 71026 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 105 रुपये या 0.15 फीसदी की तेजी के संग 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 82345 रुपये पर खूलकर, 82893 रुपये के दिन के उच्च और 82191 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 83285 रुपये के पिछले बंद के सामने 392 रुपये या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 82893 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 428 रुपये या 0.5 फीसदी घटकर 84885 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 444 रुपये या 0.52 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 84885 रुपये प्रति किलो हुआ। मेटल वर्ग में 1509.57 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा सितंबर वायदा 6.3 रुपये या 0.78 फीसदी औंधकर 799.7 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि जस्ता सितंबर वायदा 4.2 रुपये या 1.56 फीसदी औंधकर 264.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम सितंबर वायदा 2.75 रुपये या 1.22 फीसदी गिरकर 222.6 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा सितंबर वायदा 60 पैसे या 0.32 फीसदी की नरमी के साथ 185.2 रुपये प्रति किलो बोला गया।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1908.90 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा 6152 रुपये पर खूलकर, 6218 रुपये के दिन के उच्च और 6132 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 22 रुपये या 0.35 फीसदी औंधकर 6181 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 23 रुपये या 0.37 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 6184 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 181.2 रुपये पर खूलकर, 183.9 रुपये के दिन के उच्च और 180.9 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 179 रुपये के पिछले बंद के सामने 4.9 रुपये या 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ 183.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 4.8 रुपये या 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ 183.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा 982 रुपये पर खूलकर, 90 पैसे या 0.09 फीसदी की नरमी के साथ 977.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कॉटन केंडी सितंबर वायदा 900 रुपये या 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 58900 रुपये प्रति केंडी के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2463.28 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 3073.92 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 942.59 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 149.39 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 33.42 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 384.17 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 763.93 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1144.97 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 2.15 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 3.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 20642 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 28692 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5926 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 120061 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 31074 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 43730 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 151287 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 13449 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 53626 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा 17821 पॉइंट पर खूलकर, 17876 के उच्च और 17816 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 36 पॉइंट घटकर 17864 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल सितंबर 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 7.1 रुपये की गिरावट के साथ 159.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 180 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.55 रुपये की बढ़त के साथ 13.2 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 73000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 9.5 रुपये की गिरावट के साथ 520.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 106.5 रुपये की गिरावट के साथ 1992 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 3.74 रुपये की गिरावट के साथ 14.41 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.58 रुपये की गिरावट के साथ 3.02 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल सितंबर 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 14.6 रुपये की बढ़त के साथ 175.7 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 180 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.55 रुपये की गिरावट के साथ 9.15 रुपये हुआ। सोना सितंबर 71000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 59.5 रुपये की गिरावट के साथ 693 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 80000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 12 रुपये की बढ़त के साथ 1449 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.26 रुपये की बढ़त के साथ 14.48 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.96 रुपये की बढ़त के साथ 5.75 रुपये हुआ।

एमसीएक्स के वायदा के भाव की घटबढ़
वायदा कांट्रैक्ट समाप्ति तिथी खूला ऊंचा नीचा बंद घटबढ़
बुलडेक्स 24-09-2024 17821 17876 17816 17864 -36
सोना 04-10-2024 71512 71800 71426 71680 69
गोल्ड-गिनी 30-09-2024 57849 57950 57718 57920 20
गोल्ड-पेटल 30-09-2024 7060 7060 7031 7045 -2
सोना-मिनी 05-09-2024 71126 71379 71026 71300 105
चांदी 05-09-2024 82345 82893 82191 82893 -392
चांदी-मिनी 29-11-2024 85020 85020 84149 84885 -428
चांदी-माइक्रो 29-11-2024 85113 85113 84164 84885 -444
क्रूड ऑयल 19-09-2024 6152 6218 6132 6181 -22
क्रूड ऑयल-मिनी 19-09-2024 6184 6220 6133 6184 -23
नैचुरल गैस 25-09-2024 181.2 183.9 180.9 183.9 4.9
नैचुरल गैस-मिनी 25-09-2024 179.9 183.9 179.9 183.9 4.8
तांबा 30-09-2024 802.85 804.9 798.2 799.7 -6.3
एल्यूमीनियम 30-09-2024 224 224.05 222.2 222.6 -2.75
एल्यूमीनियम-मिनी 30-09-2024 225.7 225.7 222.9 223.4 -2.65
सीसा 30-09-2024 185.8 186.4 185.15 185.2 -0.6
सीसा-मिनी 30-09-2024 184.25 186.55 184.25 185.7 -0.5
जस्ता 30-09-2024 267.55 267.55 264 264.5 -4.2
जस्ता-मिनी 30-09-2024 268.1 268.1 264 264.45 -4.1
मेंथा ऑयल 30-09-2024 982 982 975.5 977.4 -0.9
कॉटन केंडी 30-09-2024 58700 58910 58700 58900 900

साभार : निमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा में रु.371 और चांदी वायदा में रु.1,951 का ऊछालः क्रूड ऑयल में रु.63 की तेजी

नैचुरल गैस, मेंथा तेल, कॉटन-केंडी वायदा में नरमीः मेटल्स में सुधारः कमोडिटी वायदाओं में 14785.7 …